Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest ENTERTAINMENT Chamba State News

चंबा मिंजर मेला : हिमाचली कलाकारों की धमाल, स्वास्थ्य मंत्री ने डाली नाटी, गाना भी गाया

सुनील राणा और पूनम भारद्वाज ने दी प्रस्तुति

चंबा। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले चंबा की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही। प्राइम टाइम में जहां पूनम भारद्वाज ने जलबा बिखेरा तो स्टार नाइट में सुनील राणा ने लोगों का मनोरंजन किया। सुनील राणा के गीतों पर मुख्यातिथि सहित अन्य लोग खूब थिरके।

किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

 

पांचवीं सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल (सेवानिवृत्त) धनीराम शांडिल, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज, चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर, एचआरटीसी के निदेशक सुरजीत भरमौरी आदि ने सुनील राणा के गानें पर नाटी डाली। साथ ही धनीराम शांडिल और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने गाना भी गाया।

मलाणा डैम-2 में खतरा अभी भी बरकरार : आज पहुंचेगी BBMB की टीम

मिंजर मेला कमेटी अध्यक्ष व डीसी चंबा अपूर्व देवगन के द्वारा मुख्यतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल (सेवानिवृत्त) धनीराम शांडिल को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज और चंबा सदर विधायक नीरज नैय्यर को भी मिंजर मेला कमेटी के द्वारा सम्मानित किया।

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में तबादलों और नौकरियों के लिए कौन मांग रहा पैसे-पढ़ें खबर

छठी सांस्कृतिक संध्या पर शुक्रवार यानी आज प्राइम टाइम में साहिल सरगम की प्रस्तुति होगी। वहीं, स्टार नाइट में प्रभ गिल लोगों का मनोरंजन करेंगे। शनिवार 29 जुलाई को पंजाबी गायक लखविंदर वडाली प्रस्तुति देंगे। साथ ही भुवनेश भारत की भी प्रस्तुति होगी।

कांगड़ा : बनखंडी में जल्द शुरू होगा चिड़ियाघर का कार्य, CZA से मिली मंजूरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *