Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : तूफान से गिरे पेड़, गाड़ियां क्षतिग्रस्त- भोरंज में चपेट में आए तीन मकान

नाहन पुलिस कॉलोनी में बड़ा आम का पेड़ हुआ धराशायी

शिमला। हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। पिछले रात से ही तूफान को दौर जारी है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई है। शनिवार सुबह से भी रुक-रुक कर तूफान चल रहा है। तूफान के चलते पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

कांगड़ा जिला के कांगड़ा बस अड्डे के पास शनिवार सुबह एक बड़ा पेड़ तूफान के चलते जड़ से ही उखड़ कर सड़क गिर गया। जब पेड़ गिरा तो सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी थी, लेकिन केबल तारों के चलते पेड़ एकदम से धराशायी न होकर धीरे-धीरे गिरे, जिससे लोगों को संभलने का मौका मिल गया।

शिमला में धरने पर बैठे तीनों निर्दलीय विधायक, बोले- इस्तीफे करो स्वीकार

 

हालांकि, पेड़ की चपेट में स्कूटी आ गई। स्कूटी सवार युवती को टांग में चोट लगी है।

वहीं,  सिरमौर जिला के नाहन स्थित पुलिस कॉलोनी में शुक्रवार रात तूफान से एक आम का बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ वहां पार्क की करीब 10 गाड़ियां पर गिरा, जिससे कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।

कांगड़ा बस अड्डे के पास तूफान से सड़क पर गिरा पेड़, चपेट में आई स्कूटी

 

वहीं, हिमाचल के हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के मनवी गांव में शुक्रवार रात को तूफान से एक बड़ा आम का पेड़ धराशायी होकर पास के मकानों पर गिर गया। पेड़ जड़ से उखड़ कर ही साथ लगते घरों पर गिर गया।

देवेंद्र जग्गी बोले- पार्टी को जब भी पड़ी जरूरत, सुधीर शर्मा ने दिखाई पीठ

 

इससे तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, घरों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं। घर क्षतिग्रस्त होने के चलते परिवार वालों के पास रहने का ठिकाना नहीं बचा है।

मनाली : हिमस्खलन की चपेट में आए कांगड़ा के पोकलेन ऑपरेटर का शव बरामद

 

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 मार्च, 2024 के लिए कुछ स्थानों पर आंधी, ओले, बिजली गिरने और तेज हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना जताई है। 31 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी है।

उपचुनाव से सक्रिय राजनीति में आए थे सुधीर शर्मा, अब ‘उपचुनाव’ से ही करेंगे नई शुरुआत

शिमला में धरने पर बैठे तीनों निर्दलीय विधायक, बोले- इस्तीफे करो स्वीकार

 

आयुष्मान योजना के नाम पर ऐसे हो रहा स्कैम, कोई आए घर तो साझा न करें जानकारी

हिमाचल मौसम अपडेट : भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी- डिटेल में जानें

 

शिमला जाखू मंदिर में स्थापित एस्केलेटर फिर बंद, 15 दिन में दूसरी बार रुका

HPPSC : साइंटिफिक ऑफिसर के इन पदों के पेपर दो का संशोधित सिलेबस जारी

मंडी : नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दोषी को 3 साल का कठोर कारावास 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *