Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर : बौड़ जाछ में कार एसेसरीज की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आगजनी का कारण

ऋषि महाजन/नूरपुर। जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर में शुक्रवार रात को आग लगने की घटना पेश आई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात बौड़ जाछ में 8 बजे के करीब एक कार एसेसरीज की दुकान में अचानक आग भड़क गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शिमला : रिज पर ठुमके लगाना पड़ा भारी, पर्यटकों को उठाकर थाने ले गई पुलिस

इस अग्निकांड में करीब 2 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ये दुकान सुशील पठानिया पुत्र प्रीतम सिंह पठानिया निवासी पठानकोट की बताई जा रही है। जो पिछले काफी समय से यहां कार एसेसरीज की दुकान कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Una State News

ऊना में भीषण अग्निकांड : झुग्गी में भड़की आग, दो बच्चे-दो किशोर जिंदा जले

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर जताया दुख

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बुधवार रात थाना अंब के बणे दी हट्टी में झुग्गी में भीषण अग्निकांड में दो किशोर और दो बच्चे जिंदा जल गए। मरने वालों की उम्र 6 से 17 साल थी।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में दो भाई और एक बहन समेत चार बच्चों की जान गई है।

हिमाचल : बद्दी में गिरा निर्माणाधीन शोरूम का लेंटल, पांच मजदूर दबे

एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया कि अंब में बुधवार देर रात बिहार के गांव नंदा पुरी जिला दरभंगा निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झुग्गी में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसकर दो किशोर औऱ दो बच्चों की जान चली गई। हादसा रात करीब 12 बजे पेश आया है।

तिंदी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 बहाल, फंसे वाहन निकाले

इस दर्दनाक हादसे में नीतू कुमारी (14) पुत्री रमेश दास भोलू कुमार (7) पुत्र रमेश दास, शिवम कुमार (6) पुत्र रमेश दास निवासी निवासी नंदापट्टी बेनीपुर डाकघर अंटार थाना बेहरा जिला दरभंगा बिहार और सोनू कुमार (17) पुत्र काली दास निवासी पौड़ी डाकराम जिला दरभंगा बिहार की मौके पर जलने से मौत हो गई। आग में जलकर 30 हजार रुपए भी राख हो गए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला तैयार, पहली से 5 मार्च तक होगा

आग लगाने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन अंब से फायरमैन लकी कुमार, होमगार्ड शमीन कुमार, ड्राइवर तरसेम लाल फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग को फैलने से बचाया। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। डीएसपी अम्ब डॉ वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा,  “अति दुःखद । ज़िला ऊना मे अंब के “बणे दी हट्टी” के पास आगजनी में 6 से 17 साल के चार बच्चों की जिंदा जल कर मरने की खबर से दुःखी हूँ। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे। ॐ शांति ।”

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : एक के बाद एक चार मकानों में भड़की आग, सारा सामान जलकर राख

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, नुकसान का ले रहे जायजा

शिमला। जिला शिमला के कोटखाई की टाहू पंचायत में चार मकानों में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां पर एक के बाद एक चार मकानों में आग फैल गई जिससे चारों मकान जलकर जलकर राख हो गए। हादसा शुक्रवार देर रात पेश आया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

सीमेंट कंपनी विवाद: सीएम सुक्खू के अधिकारियों को निर्देश, दो दिन में करें वार्ता

जानकारी के मुताबिक रात को जब लोग सो रहे थे उसी समय कोटखाई टाहू गांव के पवन कुमार, प्रदीप कुमार और सावित्री देवी के लकड़ी के मकानों में अचानक आग भड़क गई। आग पहले एक घर में लगी, लेकिन मकान साथ-साथ हैं जिसके चलते आग एकदम फैल गई और चारों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल हुए। अग्निकांड की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला में निर्माणाधीन भवन में भड़की आग, लकड़ियों से बना सामान राख

घटना में करीब 60 लाख के नुकसान का अनुमान है

शिमला। हिमाचल के शिमला शहर के उपनगर पंथाघाटी में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों का नुकसान आंका गया है। शिमला में बीती आधी रात को निर्माणधीन भवन में रखा लकड़ियों से बना सामान जलकर राख हो गया। इस भवन के स्टोर में घर के काम में इस्तेमाल होने वाली लकड़ियों का सामान रखा गया था। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट माना जा रहा है।

इंदौरा में राहुल भाई जिंदाबाद, हिमाचल पहुंची भारत जोड़ो यात्रा-ये रहेगा रूट

आग लगने से करीब 60 लाख नुकसान का अनुमान है। बता दें कि बीती आधी रात को फायर ब्रिगेड शिमला को सूचना मिली कि पंथाघाटी में आग लगी है। सूचना मिलने पर फायर कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

शिमला में सड़क हादसा, सिरमौर निवासी की गई जान- दो घायल

पंथाघाटी में तेज सिंह ठाकुर एक निर्माणाधीन भवन है। इस भवन की दो मंजिलों में हार्डवेयर की दुकानों में बेचे जाने वाला लकड़ियों का सामान रखा गया था। इस घटना में तेज सिंह ठाकुर, टिम्बर शॉप मीनल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुरेंद्र शर्मा और हिंदुस्तान ट्रेडिंग कंपनी के हार्डवेयर शॉप के मालिक राजन सेठ का लकड़ियों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था
। हालांकि, इस मामले में पुलिस भी जांच करेगी। वहीं, सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को भी खंगाला जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kangra State News

कांगड़ा : डाकघर के पास मारुति कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में चार दिन के अंदर चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह कांगड़ा के मुख्य डाकघर के पास एक मारुति कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

भारत जोड़ो यात्रा में हिमाचल के सीएम व डिप्टी सीएम, राहुल गांधी ने लगाया गले

जानकारी के अनुसार सुबह कार चालक जब किसी काम से कहीं जा रहा था तो कांगड़ा के डागर के समीप अचानक कार में स्पार्किंग हुई तथा भयंकर आग लग गई। गनीमत ये रही कि कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली।

जयराम ठाकुर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : संयम रखें-अभी हफ्ता भी नहीं हुआ

हालांकि, कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

 

बता दें कि पिछले 4 दिन में कांगड़ा में कार में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 12 दिसंबर को घुरकड़ी चौक के पास चलती नैनो कार में आग लग गई थी। आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आती, गांव के स्थानीय युवाओं ने काफी हद तक आग को बुझा दिया था। गाड़ी में 2 लोग सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई है। दोनों आग लगने से पहले ही कार से बाहर निकल गए थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News KHAS KHABAR Kinnaur State News

Video: किन्नौर के पानवी गांव में आग का तांडव, दो मंजिला मकान जला

आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान

रिकांगपिओ। हिमाचल में सर्दियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। प्रदेश में हर साल ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे ही किन्नौर जिला के पानवी गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की इस घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है।

Video: लाहौल में हिमस्खलन, आसमान में बर्फ का बवंडर- पढ़ें खबर

बता दें कि देर रात साढ़े 11 बजे दो मंजिला मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की पर देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण लिया। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंच था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें