Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट होगा जारी, सब कमेटी ने लिया फैसला

कैबिनेट के समक्ष रखे जाएंगे सब कमेटी के सुझाव
शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट  (आईटी) पोस्ट कोड-817 (जेओए आईटी पोस्ट कोड 817)  का लंबित रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है।
बागियों को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कही ये बात, राजेंद्र राणा ने भी दिया जवाब
उन्होंने कहा कि 7 अभ्यर्थी जिनके खिलाफ पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज है, उन्हें छोड़कर सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित करने की संस्तुति का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सब कमेटी के सुझावों को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सब कमेटी के इस निर्णय से परिणाम जारी करने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे जेओए आईटी के अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। जेओए आईटी पोस्ट कोड 817  के तहत लगभग 1867 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 2 लाख 15 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, एक लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और लगभग 4500 अभ्यर्थी स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उत्तीर्ण हुए थे।
पोस्ट कोड-817 की परीक्षा तत्कालीन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा ली गई थी, लेकिन पेपर लीक के मामले सामने आने पर इस परीक्षा के परिणाम विजिलेंस जांच के कारण लंबित थे।
हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, वन विभाग इंजीनियरिंग स्टाफ का होगा युक्तिकरण
इस मामले के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कानूनी पहलुओं के निरीक्षण के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया था। उद्योग मंत्री हषवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और आयुष मंत्री यादविन्द्र गोमा इस उप-समिति के सदस्य हैं।
हिमाचल कैबिनेट : PWD के स्टोर क्लर्क और रिसेप्शनिस्ट की पदोन्नति का रास्ता साफ
डिप्टी सीएम ने कहा कि सब कमेटी द्वारा भविष्य में शेष पोस्ट कोड को लेकर बैठकों में विमर्श किया जाएगा, जिनमें युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय लिए जाएंगे।

 

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने HAS और HPS का रिजल्ट निकाला- जानें डिटेल 

हिमाचल जूनियर क्लर्क भर्ती : दो चरणों में होगी परीक्षा, नहीं होगा इंटरव्यू

हिमाचल जल शक्ति विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, 29 तक करें आवेदन

कांगड़ा : बनखंडी में बस में सफर कर रही महिला के बैग से उड़ाए गहने, हरियाणा निवासी तीन धरे

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा : हिमाचल की महिलाओं को नए वित्त वर्ष से मिलेगी 1500 रुपए पेंशन

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24