Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में 1,500 का दूसरा चरण : सुक्खू बोले-चार साल में सबको देंगे

काजा में हिमाचल दिवस समोराह में सीएम ने की घोषणा

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 18 से 60 साल की महिलाओं को 1,500 रुपये देने का वादा किया है। सत्ता में आने के बाद सुक्खू सरकार ने इसे चरणों में देने का निर्णय लिया है। पहले चरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही करीब दो लाख से अधिक महिलाओं को 1500 मासिक पेंशन देने की घोषणा की है।

हिमाचल दिवस पर कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, डीए की किस्त देने का ऐलान

अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दूसरे चरण की भी घोषणा कर दी है। लाहौल स्पीति के काजा में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दूसरे चरण में जून 2023 से स्पीति घाटी की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी 9,000 महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक पेंशन देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि आगामी चार साल में हिमाचल में सभी महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से 1500 रुपए पेंशन देंगे।

आज संपूर्ण प्रदेश में 76वां हिमाचल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। लाहौल स्पीति के काजा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

काजा : महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान, जून से मिलेगी

आकर्षक परेड में पुलिस, होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, आईआरबी, एनसीसी कैडेट, आईटीबीपी और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड कमांडर अमित यादव ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। लगभग 12000 फुट की ऊंचाई पर काजा में हिमाचल दिवस समारोह प्रदेश के गठन के बाद पहली बार आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। इसे 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया गया है। इस निर्णय से राज्य के लगभग 2.15 लाख कर्मचारी और 1.90 हजार पेंशनधारक लाभान्वित होंगे। इससे राजकोष पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

राज्य के कर्मचारियों को काफी लंबे वक्त से महंगाई भत्ते का इंतजार था जो अब करीब 11% महंगाई भत्ते के रूप में देय है। माना यह जा रहा था कि सुखविंदर सिंह सरकार 3% या 7% महंगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों को सौगात के रूप में दे सकती है। फिलहाल अभी राज्य के कर्मचारियों को प्रदेश की माली आर्थिक हालत को देखते हुए मात्र 3% महंगाई भत्ते से संतोष करना पड़ेगा।

हमीरपुर से नादौन नेशनल हाईवे पर यहां बंद रहेगा यातायात-पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्पीति घाटी के रंगरिक में हवाई पट्टी विकसित करने का मुद्दा रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाएगी, क्योंकि यह सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रौंगटौंग में एक हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में पिन घाटी में अटारगु से मुद तक 34 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, सरकार भावा को मुद से जोड़ने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण करेगी। केंद्र सरकार की सहायता से लांग्जा में एक स्टार-गेज़िंग वेधशाला स्थापित की जाएगी। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि काजा के पास शेगो में राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है, जो इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा।

शिमला : रिज पर मनाया हिमाचल दिवस, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने फहराया तिरंगा

HRTC के बेड़े में शामिल हुई 11 वोल्वो बसें, डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी

कालेश्वर महादेव बैसाखी मेले में टूटा झूला, गिरी युवती-गंभीर घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें