Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kangra State News

शाहपुर : डढम्ब में युवक की मौ*त पर बवाल, तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर

विधायक केवल सिंह पठानिया ने दिया न्याय का आश्वासन

शाहपुर। कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के डढम्ब में एक युवक की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। युवक के परिजनों और गांव वालों ने रविवार को धर्मशाला-चंबी मार्ग पर जाम लगा दिया।

युवक की मौत से भड़के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पौंग बांध विस्थापितों को झटका : धर्मशाला-अनूपगढ़ बस रूट में कटौती, गंगानगर तक दौड़ेगी

 

परिजनों का कहना है कि कुछ पुलिस वाले उनके घर आए और युवक सोहन लाल उर्फ कालू के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।

भारी हंगामे के बाद विधायक केवल सिंह पठानिया, एसपी शालिनी अग्निहोत्री और एसडीएम करतार चंद भी मौके पर पहुंचे। विधायक केवल सिंह पठानिया और एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मृतक के परिजनों से बातचीत की।

देहरा लोअर सुनहेत गोलीकांड : मौके पर मिली दो बंदूकें, किससे चली गोली जल्द होगा खुलासा

 

विधायक केवल सिंह पठानिया ने पीड़ित परिवार से बात की और उनको न्याय का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।

पठानिया ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शाहपुर से तीन पुलिस वाले और एक ड्राइवर पीड़ित परिवार के घर पर आए और युवक सोहन लाल उर्फ कालू के साथ मारपीट की।

हिमाचल के ऊना जिला में दर्दनाक हादसा : दो मासूमों सहित जिंदा जली मां, पिता गंभीर

 

इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस प्रशासन को जांच के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मृतक सोहन लाल का 9 साल का बेटा है जिसकी परवरिश के लिए सरकार मदद करेगी साथ ही पीड़ित परिवार की मदद के लिए सरकार वचनबद्ध है।

परिवार को जरूर न्याय मिलेगा। सोहन लाल उर्फ कालू का एक भाई है और उनके माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं।

शाहपुर : डढम्ब में युवक की मौ*त पर बवाल, तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर

 

शिमला में बढ़ी पर्यटकों की आमद : पुलिस प्रशासन तैयार, 400 जवान होंगे तैनात

शिमला में कल से शुरू होगा आइस स्केटिंग का रोमांच, सफल रहा ट्रायल

देहरा लोअर सुनहेत गोलीकांड : हत्या का मामला दर्ज, विजय के साथ पहले भी हुआ था आरोपी का झगड़ा

मंडी अग्निवीर भर्ती रैली : 20 दिसंबर से होगी, रिपोर्ट टाइम में किया बदलाव

हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें

हिमाचल : लीची, अमरूद और अनार के नुकसान की नो टेंशन-सरकार ने किया कुछ ऐसा

देहरा : लोअर सुनहेत के जंगल में व्यक्ति की गोली लगने से गई जान, गए थे शिकार करने
मीट से 50 गुना ज्यादा ताकत और प्रोटीन देती है ये सब्जी, जानें ककोड़ा के फायदे

HRTC पेंशनर्स का सरकार के खिलाफ मोर्चा : 21 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव
IGMC में छुट्टी पर जा रहे डॉक्टर, कहीं लोगों को न झेलनी पड़े परेशानी
नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन
हिमाचल : महिलाओं को 1500 रुपए भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट- सीएम ने की यह घोषणा

हिमाचल : किसानों से खरीदे जाने वाले दूध में 6 रुपए की बढ़ोतरी- अब मिलेंगे 37 रुपए 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News State News

दिल्ली में पांच मंजिला हिमाचल निकेतन में ये होंगी सुविधाएं, 2025 तक होगा पूरा

हिमाचल के छात्रों और अन्य लोगों को ठहरने की मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में 57.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पांच मंजिला हिमाचल निकेतन का शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण से दिल्ली जाने वाले हिमाचल के विद्यार्थियों और अन्य लोगों को ठहरने की सुविधाएं उपलब्ध होगी।

इस भवन में दो वीआईपी कमरे, विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित 36 तथा 40 सामान्य कमरों की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त स्टॉफ के लिए तीन कमरों की सराय (डोरमैट्रिज) की सुविधा होगी। इस भवन के बेसमेंट में 53 वाहनों और 87 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी होगी। इस भवन में कुल 81 कमरे होंगे।

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी विस्टाडोम कोच, दिखेंगे शानदार नजारे 

 

हिमाचल वासियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के अतिरिक्त अब इस भवन के निर्माण से दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले हिमाचली विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी। हिमाचल निकेतन विद्यार्थियों को पढ़ने तथा रहने की आरामदायक सुविधा प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में एम्स में चिकित्सा सुविधा के साथ विभिन्न उद्देश्यों के लिए नई दिल्ली जाने वाले प्रदेशवासियों को हिमाचल भवन तथा हिमाचल सदन में रहने की सुविधा उपलब्ध होती है। हिमाचल निकेतन से अब राष्ट्रीय राजधानी में हिमाचलियों को रहने का तीसरा विकल्प उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचलवासी प्रतिवर्ष विशेष तौर से सर्दियों में पर्यटन की दृष्टि से देश के अन्य राज्यों की ओर रुख करते हैं। नई दिल्ली में ठहराव के दौरान उनको भी हिमाचल निकेतन में रहने का एक अन्य विकल्प उपलब्ध होगा।

हिमाचल में बंद नहीं होगी हिम केयर व आयुष्मान योजना, करेंगे और सुधार 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के साथ वर्ष 2025 तक इस परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल में लोक निर्माण विभाग के मंत्री निर्माणाधीन भवन की समीक्षा भी करेंगे ताकि भवन का समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।

इससे पहले, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर सम्मानित किया और परियोजना का विवरण देते हुए भवन का समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर नई दिल्ली में रह रहे हिमाचलियों के विभिन्न संघों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया। इनमें हिमाचल सोशल बॉडी फेडरेशन, केजीबीसी संस्थान, अखिल भारतीय हिमाचल संयुक्त मोर्चा और शौर्य हिमाचल शामिल थे।

हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष, आर.एस. बाली, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी व सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, विधायक केवल सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी कुलदीप सिंह बांशटू, महाधिवक्ता अनूप रतन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा तथा आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें