Categories
Top News Lifestyle/Fashion

मीट से 50 गुना ज्यादा ताकत और प्रोटीन देती है ये सब्जी, जानें ककोड़ा के फायदे

आजकल के दौर में जंक फूड का इतना क्रेज बढ़ चुका है कि लोग अपने शरीर को जरूरी ताकत देने वाली सब्जी, दाल आदि का सेवन कम ही करते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ सब्जियां होती हैं, जिन्हें कुछ दिन खाने पर ही इसका फायदा मिलने लग जाता है। ककोड़ा या कर्कोट (Spiny gourd) के बारे में आप में से कई लोगों ने सुना होगा और कई लोगों ने खाया भी होगा।

ककोड़ा, कंटोला, खेखसा या कर्कोट एक सब्जी है जो छोटे करेले की तरह दिखता है। इसके ऊपर छोटे-छोटे कांटेदार रेशे होते हैं। ये अधिकतर पहाड़ी जमीन में पैदा होता है। इसे जंगली करेला भी कहा जाता है। ककोड़ा बेहद ताकतवर औषधि के रूप में जाना जाता है। आज हम आपको इसी सब्जी के फायदों के बारे में बताने वाले हैं …

धर्मशाला लाहौल-स्पीति छात्रा हत्याकांड : पकड़े गए दो युवकों को पुलिस रिमांड, होगी कड़ी पूछताछ

ककोड़े यानी मीठा करेला को सेहतमंद माना जाता है। आयुर्वेद में भी इसे सबसे ताकतवर सब्जी के रूप में माना गया है। यह सब्जी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ प्रोटीन से भरपूर होती है। इसे रोज खाने से आपका शरीर ताकतवर बनता है।

इसके लिए कहा जाता है कि इसमें मीट से 50 गुना ज्यादा ताकत और प्रोटीन होता है। कंटोला में मौजूद फाइटोकेमिकल्स स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में काफी मदद करता है यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सब्जी है। यह शरीर को साफ रखने में भी काफी सहायक है।

मंडी : नौकरी चाहिए तो 16 दिसंबर को पहुंचें आईटीआई, होंगे इंटरव्यू

 

कंटोला (Spiny gourd) आमतौर पर मानसून के मौसम में भारतीय बाजारों में देखा जाता है। इसमें कई स्वास्थ्य लाभ है जिसकी वजह से इसकी खेती दुनियाभर में शुरू हो गई है। इसकी मुख्य रूप से भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में खेती की जाती है।

ककोड़ा के फायदे

जिसको आवश्यकता से अधिक पसीना आता है वह कम करता है।

हाई मधुमेह में लाभकारी है। इसमें विटामिन A बहुत है जो आंखों को लाभ देता है।

गर्भावस्था में बहुत लाभकारी है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है।

बवासीर में लाभकारी है। खांसी में आराम देता है और पथरी खत्म करने में सहायक है।

एंटी एलर्जिक – कंटोल में एंटी-एलर्जी और एनाल्जेसिक सर्दी खांसी से राहत प्रदान करने और इसे रोकने में काफी सहायक है।

कैंसर से बचाए – कंटोला में में मौजूद *ल्युटेन जैसे केरोटोनोइडस* विभिन्न नेत्र रोग, हृदय रोग और यहाँ तक कि, कैंसर की रोकथाम में भी सहायक है।

हिमाचल : महिलाओं को 1500 रुपए भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट- सीएम ने की यह घोषणा

वजन घटाने में सक्षम- कंटोला में प्रोटीन और आयरन भरपूर होता है जबकि कैलोरी कम मात्रा में होती है। यदि 100 ग्राम कंटोला की सब्जी का सेवन करते हैं तो 17 कैलोरी प्राप्त होती है। जिससे वजन घटाने वाले लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प है।

पाचन क्रिया होगी दुरुस्त – अगर आप इसकी सब्जी नहीं खाना चाहते तो अचार बनाकर भी सेवन कर सकते हैं। आयुर्वेद में कई रोगों के इलाज के लिए इसे औषधि के रूप में प्रयोग करते हैं। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हाई ब्लड प्रेशर होगा दूर – कंटोला में मौजूद *मोमोरडीसिन तत्व और फाइबर की अधिक मात्रा* शरीर के लिए रामबाण हैं। मोमोरेडीसिन तत्व एंटीऑक्सीडेंट, एंटी डायबिटीज और एंटी स्ट्रेस की तरह काम करता है और वजन और हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है।

साभार – Vatsala Singh (social media)

ऊना : चावल मिल के मालिक ने कामगार को मारी गोली, बॉडी ठिकाने लगाने गया तो पुलिस ने पकड़ा
एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी-देखें

नूरपुर जिला पुलिस ने चंबा के किहार से धरा चरस मामले का मुख्य आरोपी
HPCU के दो शोधार्थी नवोदय विद्यालय में पढ़ाएंगे पंजाबी एवं डोगरी

नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन
हमीरपुर में सेल्स ऑफिसर के 30 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, बचे दो दिन

हिमाचल के इन पांच जिलों में  बारिश और बर्फबारी की संभावना

मुख्यमंत्री बोले- लोकसभा चुनाव से पहले भरा जा सकता है मंत्री का खाली एक पद

हिमाचल कैबिनेट विस्तार : राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने मंत्री पद की ली शपथ

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन 
इस जिला में स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद-जानें डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *