Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल मिशन डिनोटिफाइ को लेकर विधायक कुलदीप राठौर की बड़ी बात-पढ़ें खबर

बोले- जहां जरूरत वहां संस्थानों को बहाल करे सरकार

शिमला। सुक्खू सरकार के मिशन डिनोटिफाइ के खिलाफ भाजपा आक्रामक रुख अपनाए हुए है। भाजपा का कहना है कि सुक्खू सरकार ने राजनीतिक द्वेष की भावना से संस्थान बंद किए हैं और लोगों को परेशानी हो रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने भी सरकार को जहां जरूरत है, वहां के डिनोटिफाइ संस्थानों को बहाल करने की सलाह दी है।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: आवेदन की तिथि बढ़ाई, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

राठौर ने शिमला में कहा कि पूर्व सरकार ने जाते जाते राजनीतिक मंशा से संस्थान खोले, लेकिन इनमें कई जगहों पर जहां संस्थानों की जरूरत है, उन्हें सरकार को बहाल करना चाहिए। राठौर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी दो ऐसे संस्थान बंद हुए हैं, जिनकी लोगों को जरूरत है। सरकार को इन्हें बहाल करना चाहिए।

वहीं, राठौर ने अडानी समूह की जांच न करवाने पर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मिलीभगत से जांच नहीं हो रही है। कांग्रेस ने लोगों के हक के लिए पहले भी आवाज बुलंद की थी। संसद के सत्र में भी कांग्रेस इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें