Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

मैक्लोडगंज : भागसूनाग वाटरफॉल के पास नहाने उतरा पंजाब का युवक, तेज बहाव में बहा

100 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया शव
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला स्थित पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग वाटरफॉल के समीप नाले में नहाने उतरा पंजाब का युवक जान गंवा बैठा। युवक अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक का शव घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को अमित कुमार निवासी जालंधर ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज को सूचना दी कि वह और उसके चार दोस्त भागसूनाग वाटरफॉल के साथ नाले में नहा रहे थे। इस दौरान नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके चलते उनका एक दोस्त पवन कुमार (32) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी नजदीक राकेश टेंट हाउस जालंधर पानी के तेज बहाव में बह गया। वहीं, अन्य दोस्त किसी तरह वहां से निकल आए थे।

रोज साढ़े तीन घंटे बंद रहेगा मंडी-पंडोह मार्ग, इस सड़क का कर सकेंगे प्रयोग

एसडीआरएफ कांगड़ा और मैक्लोडगंज पुलिस की टीम ने पानी के तेज बहाव में लापता युवक की तलाश के लिए अभियान छेड़ा तथा वाटरफॉल से करीब 100 मीटर नीचे युवक का शव बरामद कर लिया गया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि भागसूनाग वाटरफॉल के समीप नाले में बहे पंजाब के युवक का बरामद कर लिया गया है। रविवार को युवक का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

मंडी-पंडोह NH-21 हर रोज साढ़े तीन घंटे रहेगा बंद, सुबह और शाम होगी मरम्मत

कांगड़ा और चंबा जिला अग्निवीर भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित, पढ़ें डिटेल

हिमाचल : यहां भी है रोजगार का मौका, कर सकते हैं ट्राई

 

शिमला जिला में दो दिन स्थानीय अवकाश : सभी दफ्तर व शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

 

 

किन्नौर : निगुलसरी में सड़क बहाली का कार्य अंतिम पड़ाव पर, सिर्फ 20 मीटर का काम बाकी

पालमपुर : राख की पहाड़ियों पर गिरी आसमानी बिजली, दादा-पोते की गई जान

 

हमीरपुर में मानवता शर्मसार : ससुराल वालों ने काटे बहू के बाल, मुंह किया काला

 

हिमाचल के लोगों को बड़ी राहत : अब घर बैठे कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

KBC में बोलीं हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून, काम ज्यादा पर वेतन बहुत ही कम

 

KBC : चंबा की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून ने दिया प्रश्न का सही जवाब फिर भी नहीं जीत सकीं 12 लाख 50 हजार रुपए
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

मैक्लोडगंज : भागसूनाग वाटरफॉल के पास फंसे पर्यटक, SDRF ने किया रेस्क्यू

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज के भागसूनाग वाटरफॉल के पास रविवार को बारिश के बाद जलस्तर अचानक बढ़ गया। यहां पर कुछ पर्यटक फंस गए जिनको एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिया।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद हुई बारिश से भागसूनाग वाटरफॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया था जिसके चलते पर्यटक नाले में फंस गए थे। इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली तो टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों व मौके पर मौजूद अन्य पर्यटकों की मदद से फंसे लोगों को रेस्क्यू किया।

धर्मशाला-हरिपुर वाया टांडा रूट पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस, जानें रूट और टाइमिंग

 

वाटरफॉल के पास एक महिला सहित 3 पर्यटक और इससे कुछ दूरी पर पंजाब और जम्मू से आए 5 पर्यटक फंस गए थे। भागसूनाग वाटरफॉल से कुछ दूरी पर फंसे पंजाब और जम्मू के 5 पर्यटकों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू किए गए पंजाब के पर्यटकों में दिलप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, मनप्रीत, राहुल गुप्ता और अमित महाजन शामिल हैं।

उधर, दूसरी ओर भागसूनाग वाटरफॉल के पास पर्यटकों व स्थानीय सहित 6 लोग और फंसे थे जिनमें गुरुग्राम के शुभम व विनीत, दिल्ली की प्रिया हीरू, मैक्लोडगंज के प्रीतम चंद, तेंजिन और अतुल शामिल थे। इन लोगों को भी एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया।

गुणा माता मंदिर मार्ग पर भटके 3 लोग

इसके अलावा गुणा माता मंदिर मार्ग पर भी एक ही परिवार के 3 लोग रास्ता भटकने के चलते फंस गए थे, इस बारे में सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने उन्हें भी रेस्क्यू किया।

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि रविवार को भागसूनाग नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण 2 अलग-अलग स्थानों पर पर्यटक व स्थानीय लोग फंस गए थे। इन पर्यटकों को एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

हिमाचल : पर्यटकों को खूब भा रहा रोहतांग, शनिवार को 965 वाहन पहुंचे

नवजोत सिंह सिद्धू ने परिवार सहित किए श्री चामुंडा देवी के दर्शन

 

हिमाचल में जनता पर बोझ : इंतकाल की फीस 25 गुणा बढ़ी-आदेश जारी

सलूणी केस : शव की तस्वीरें सार्वजनिक करने वाला हिरासत में लिया, ग्रामीणों में रोष