Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Hamirpur State News

वायु सेना अग्निवीर भर्ती : 13 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन परीक्षा-27 से पंजीकरण

17 अगस्त है लास्ट डेट, वेबपोर्टल से लें जानकारी

हमीरपुर। भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती चयन परीक्षा-2024 के लिए पात्र महिला एवं पुरुष युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए वेबपोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर 27 जुलाई सुबह दस बजे से 17 अगस्त रात 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है। चयन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी और यह 13 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

नादौन की वंदना योगी भाजपा महिला मोर्चा तो भरमौर के तिलक युवा मोर्चा के होंगे अध्यक्ष

 

उन्होंने बताया कि इस अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 27 जून 2003 से लेकर 27 दिसंबर 2006 तक जन्में महिला एवं पुरुष उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती पात्र होंगे। आवेदक मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए। मान्यता प्राप्त बहुतकनीकी कॉलेज से 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा कोर्स करने वाले और इसके साथ बारहवीं या दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा भी अग्निवीर भर्ती के लिए पात्र होंगे।

किन्नौर : निचार और सांगला के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र 22 जुलाई तक रहेंगे बंद

गैर व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और इसके साथ बारहवीं या दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।

किन्नौर : सांगला वैली के कामरू क्षेत्र में भारी बारिश का कहर, गाड़ियां बहीं-फसलें बर्बाद

 

किसी भी स्ट्रीम एवं विषयों में बारहवीं या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी भर्ती के लिए पात्र हैं। विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी नियम और अन्य जानकारियां वेबपोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिमाचल : भर्तियों से जुड़ी याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज, पढ़ें विस्तार से

 

Categories
Kangra State News

बडूखर में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ 16 मई को, सुबह 9 बजे से करवाएं पंजीकरण

विधायक मलेंद्र राजन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

ऋषि महाजन/इंदौरा। हिमाचल सरकार की लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर और सुगम सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत उपमंडल की बडूखर पंचायत स्थित कम्युनिटी हाल में 16 मई (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे “प्रशासन जनता के द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता विधायक मलेंद्र राजन करेंगे। जबकि सभी विभागीय अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।

IPL-2023: पंजाब और राजस्थान के लिए निर्णायक होगी धर्मशाला की जंग- दिल्ली दूर

 

इस कार्यक्रम के पहले चरण में विकास खंड की चार पंचायतों बडूखर,भोग्रवां,पलाखी तथा सुरड़वां पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें।

IPL -2023 : गुजरात के लिए आज का मैच अहम, प्लेऑफ की टिकट करेगा पक्की

 

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बडूखर में प्रशासन द्वारा इस दौरान इंतकाल के लंबित मामलों, राहत राशि के वितरण सहित अन्य राजस्व मामलों का भी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु और बीपीएल आदि प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में पात्र लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों व अन्य विभागीय समस्याओं का अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल के नमूनों की भी जांच सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल पंचायतों के लोग सुबह 9 बजे से आयोजन स्थल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। एसडीएम ने सम्बंधित पंचायतों के लोगों से इस कार्यक्रम से लाभ लेने का आग्रह किया है।

IPS अधिकारी प्रवीण सूद CBI के निदेशक नियुक्त, हिमाचल के रहने वाले

कछियारी में फोरलेन काम ने पकड़ी रफ्तार, स्कूल की बिल्डिंग तोड़ी-पुल का काम जारी

HRTC : पठानकोट-त्रिफालघाट वाया कांगड़ा, हमीरपुर रूट : जानें टाइमिंग और किराया

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

नवोदय विद्यालय : छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 15 तक बढ़ी

हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी की छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशि गोयल ने बताया कि अगर किसी पात्र विद्यार्थी और उसके अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन में कोई दिक्कत आ रही है तो उनकी सुविधा के लिए विद्यालय में एक हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।

सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों के DA पर घेरी पूर्व भाजपा सरकार, क्या बोले, पढ़ें

प्रधानाचार्य ने बताया कि यह पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क है। उन्होंने बताया कि त्रुटियुक्त ऑनलाइन आवेदनों को ठीक करने के लिए 16 और 17 फरवरी को ऑनलाइन करेक्शन विंडो खोली जाएगी। लेकिन, इसमें केवल अभ्यर्थी की श्रेणी, लिंग, क्षेत्र, विकलांगता और परीक्षा के माध्यम से संबंधित कॉलम में ही दुरुस्ती की जा सकेगी। प्रधानाचार्य ने पात्र विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिमाचल में बड़ी धोखाधड़ी : करोड़ों की लॉटरी का लालच देकर ठग लिए 72 लाख रुपए

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

धर्मशाला: दिव्यांग खिलाड़ियों की खेलें 5 दिसंबर को, करवाएं पंजीकरण  

खेल परिसर धर्मशाला में होगा विभिन्न खेलों का आयोजन
धर्मशाला। खेल परिसर धर्मशाला में 5 दिसंबर को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा एनपी गुलेरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग महिला व पुरुष प्रतिभागियों के लिए सौ, दो सौ तथा चार सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
वहीं 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए सौ मीटर वॉक व रस्सी कूद, कम सुनने वाले खिलाड़ियों के लिए सौ मीटर दौड़ व ब्रॉड जम्प, शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पचास मीटर सहायक वॉक व सॉफ्टबॉल फेंकना तथा मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए सौ मीटर दौड़ और इसी आयु वर्ग में एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कांगड़ा जिला में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों से आग्रह किया कि वह इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को पंजीकृत करवाएं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 5 दिसंबर प्रातः 9:30 बजे खेल परिसर धर्मशाला में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आने जाने का साधारण बस किराया तथा दैनिक भत्ता व आहार उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिले में विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भाग लेने हेतु एक-एक ट्रैक सूट भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 01892-222317 पर संपर्क कर सकते हैं।