Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Hamirpur State News

वायु सेना अग्निवीर भर्ती : 13 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन परीक्षा-27 से पंजीकरण

17 अगस्त है लास्ट डेट, वेबपोर्टल से लें जानकारी

हमीरपुर। भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती चयन परीक्षा-2024 के लिए पात्र महिला एवं पुरुष युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए वेबपोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर 27 जुलाई सुबह दस बजे से 17 अगस्त रात 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है। चयन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी और यह 13 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

नादौन की वंदना योगी भाजपा महिला मोर्चा तो भरमौर के तिलक युवा मोर्चा के होंगे अध्यक्ष

 

उन्होंने बताया कि इस अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 27 जून 2003 से लेकर 27 दिसंबर 2006 तक जन्में महिला एवं पुरुष उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती पात्र होंगे। आवेदक मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए। मान्यता प्राप्त बहुतकनीकी कॉलेज से 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा कोर्स करने वाले और इसके साथ बारहवीं या दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा भी अग्निवीर भर्ती के लिए पात्र होंगे।

किन्नौर : निचार और सांगला के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र 22 जुलाई तक रहेंगे बंद

गैर व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और इसके साथ बारहवीं या दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।

किन्नौर : सांगला वैली के कामरू क्षेत्र में भारी बारिश का कहर, गाड़ियां बहीं-फसलें बर्बाद

 

किसी भी स्ट्रीम एवं विषयों में बारहवीं या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी भर्ती के लिए पात्र हैं। विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी नियम और अन्य जानकारियां वेबपोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिमाचल : भर्तियों से जुड़ी याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज, पढ़ें विस्तार से

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Mandi State News

मंडीः भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 से, करें ऐसा

प्रवेश पत्र वेबसाइट पर किए अपलोड

मंडी। वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सीईई2023) 17 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एएसनाथ ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जेआईए) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया था उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग को वित्तीय मदद के लिए आवेदन 25 तक

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने प्रवेश पत्र को वेबसाइट पर लाॅग इन करके अपना जेआइए रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र में ही परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय अंकित किया गया है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने उपयुक्त दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिए गए समय से पूर्व पहुंचना होगा।

Breaking : असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी-यहां देखें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें