Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल के डिपुओं में दाल के दाम कम और ज्यादा होने के पीछे क्या कारण-जानें

विधानसभा के मानसून सत्र में मुहैया करवाई जानकारी

शिमला। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य विशेष अनुदानित योजना के अंतर्गत हिमाचल के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दाल मलका, मूंग साबुत, दाल चना, उड़द साबुत, फोर्टिफाइड सरसों तेल, रिफाइंड ते

कांगड़ा जिला के विवेक टलवाल का मैया तेरी मूरत भजन रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद

उपभोक्ताओं को चार दालों में से कोई भी तीन दालें खरीदने का विकल्प दिया गया है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को चावल और गंदम/गंदम आटा का वितरण भी किया जाता है। यह जानकारी ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सवाल के जवाब में हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुहैया करवाई है।

मानसून सत्र: हिमाचल में भांग की खेती को कानूनी वैधता देने को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री सुक्खू-जानें

हिमाचल में एनएफएसए उपभोक्ताओं के लिए मूंग दाल के दामों में अगस्त 2023 से एक रुपए की बढ़ोतरी, मूंग साबुत में एक रुपए की कमी, उड़द साबुत में 5 रुपए की वृद्धि और दाल चना में 16 रुपए की वृद्धि की है। दाल मलका 54, मूंग साबुत 71, उड़द साबुत 63 और चना दाल 38 रुपए में मिल रही है।

कांगड़ा : भरे जाएंगे ये 180 पद, रोजगार कार्यालयों में होंगे साक्षात्कार

एपीएल उपभोक्ताओं को दाल मलका 64, मूंग साबुत 81, उड़द साबुत 73 और दाल चना 48 रुपए प्रति किलो मिल रही है। दाल मलका के दाम में 1 रुपए की बढ़ोतरी, मूंग साबुत में एक रुपए की कमी, उड़द साबुत में 5 और दाल चना मे 16 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

एपीएल इनकम टैक्स अदा करने वाले उपभोक्ताओं को दाल मलका दामों में दो रुपए बढ़ोतरी के साथ 89, मूंग साबुत दो रुपए कमी के साथ 106 , उड़द साबुत 5 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 98 रुपए और दाल चना 1 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 57 रुपए में मिल रही है।

मंडी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में भरे जाएंगे ये 37 पद, पढ़ें डिटेल

 

मई से जुलाई तक की बात करें तो मूंग साबुत के दामों में 8 रुपए की बढ़ोतरी की थी। उड़द दाल के दाम पांच रुपए कम किए थे। दाल चना के दाम में 4 रुपए की कमी की थी। इनकम टैक्स अदा करने वाले एपीएल परिवारों के लिए मूंग साबुत में 10 रुपए की बढ़ोतरी की थी। उड़द दाल में 5 और दाल चना में 3 रुपए की कमी की थी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों में की नियुक्तियां-जानें

जानकारी के अनुसार दालों के दामों में बढ़ोतरी और कमी के कारण की बात करें तो दालों की खरीद भारत सरकार के बफर स्टॉक से मूल्य समर्थन निधि योजना और मूल्य स्थिरीकरण के तहत की जाती है। बफर स्टॉक में दालों की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने तथा उपलब्धता न होने की स्थिति में दालों की खरीद खुले बाजार से राज्य सरकार द्वारा नियुक्त राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (NCCF) जोकि भारत सरकार की एक केंद्रीय नोडल एजेंसी है के माध्यम से की जाती है।

दालों के मूल्य में कमी/वृद्धि समय-समय पर संबंधित वस्तु की उपलब्धता, संबंधित वस्तु की मांग/फसल की पैदावार आदि पर निर्भर करती है, जिससे मार्केट में दालों के मूल्य में उतार चढ़ाव आ

मानसून सत्र : हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 1220 पद खाली

 

हिमाचल में एनएफएसए उपभोक्ताओं को जून 2023 से फोर्टिफाइड सरसों तेल दाम में 32 और एपीएल को 37 रुपए कमी की गई है। उक्त उपभोक्ताओं को ये 110 रुपए में मिल रहा है। एपीएल इनकम टैक्स अदा करने वालों को 45 रुपए कमी के साथ 115 रुपए में मिल रहा है।

फोर्टिफाइड सोया रिफाइंड तेल एनएफएसए को 8 रुपए कमी के साथ 104, एपीएल को 13 रुपए कमी कर 104 और एपीएल इनकम टैक्स अदा करने वालों को 20 रुपए कमी करके 109 रुपए में मिल रहा है।

विधानसभा में बोले सीएम सुक्खू : तीन माह में निकाले जाएंगे इन पोस्ट कोड के रिजल्ट

 

जानकारी दी है कि खाद्य तेलों की खरीद ई निविदा के माध्यम से सरकार के निर्णय अनुसार त्रैमासिक/अर्धवार्षिक आधार पर की जाती है। खाद्य तेलों की दरें खुले बाजार में दैनिक आधार पर परिवर्तित होती रहती हैं और खाद्य तेल की मार्केट अत्यधिक परिवर्तनशील है जोकि विभिन्न कारकों/बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति पर निर्भर करती है।

जैसे कि बाजार में कच्चे उत्पाद की उपलब्धता मांग और आपूर्ति की स्थिति, फसल आदि। पिछले तीन-चार माह में खाद्य तेलों की निविदाओं में प्राप्त एल-1 दरों के दृष्टिगत उपभोक्ताओं को खुले बाजार की तुलना में सस्ती दरों पर खाद्य तेल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जून से अगस्त में चीनी की बात करें तो एनएफएसए  उपभोक्ताओं को 13 और ओटीएनएफएसए को 30 रुपए में मिल रही है। इसके दाम नहीं बढ़ाए हैं। एपीएल इनकम टैक्स अदा करने वालों को एक रुपए बढ़ोतरी के साथ 42 रुपए में मिल रही है।

 

हिमाचल : एक हफ्ते में निकलेगा वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित इन पोस्ट कोड का रिजल्ट

 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित चक्की पुल को लेकर बड़ी अपडेट

 

हिमाचल मानसून सत्र : करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात

 

बथाऊधार-राजगढ़ HRTC बस पनेली के पास हुई खराब, अंधेरे में परेशान हुए यात्री

 

HRTC के लिए घाटे का सौदा रहीं करोड़ों खर्च कर खरीदीं JNNURM की बसें

 

चिंतपूर्णी-मुबारकपुर रोड पर लैंडस्लाइड : गाड़ी पर गिरे पत्थर, देखते ही देखते भड़की आग