Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : 9 दिन से लापता थे करसोग के दो युवक, सतलुज में मिली गाड़ी

9 मार्च को दर्ज हुआ था गुमशुदगी का मामला

 

कुमारसैन। मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के लापता दो युवकों के शव गाड़ी सहित शिमला जिला के कुमारसैन क्षेत्र में सतलुज नदी से बरामद किए हैं। सीडीआर रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने युवकों की लास्ट लोकेशन का पता लगाकर 13 मार्च, 2024 को सैंज के पास सनाऊगी में ऑल्टो कार सहित शव बरामद कर लिए गए।

बता दें कि करसोग पुलिस स्टेशन के तहत धारकली पोस्ट ऑफिस सेरी बंगलो के भीष्म (19) पुत्र स्वर्गीय मेहर सिंह और रजत (23) पुत्र जय किशन 5 मार्च को ऑल्टो कार में तत्तापानी की तरफ निकले थे। वहां से वह सुन्हीं और फिर लुहरी की तरफ निकले थे।

कांगड़ा : धीरा के गगल में महिला की गई जान, परिजन बोले- मार डाला, पति गिरफ्तार

उनके साथ दो दोस्त और भी थे, लेकिन रास्ते में दोनों युवकों को परिचित सीमेंट ट्रक चालक मिल गया। दोनों युवक  ट्रक में सवार हो होकर आ गए और भीष्म व रजत को गाड़ी में आने के लिए कहा।

पर दोनों युवक घर नहीं लौटे। अपनी तरफ से तलाश करने के बाद परिजन करसोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और युवकों के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई। मामला दर्ज करने के बाद करसोग पुलिस स्टेशन की टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उसमें ट्रक तो दिखा, लेकिन कार कहीं दिखाई नहीं थी।

हिमाचल कैबिनेट : चतुर्थ श्रेणी के इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मुफ्त बिजली पर भी फैसला

फिर पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट निकाली। इसमें एक युवक का मोबाइल करीब अढ़ाई बजे ही बंद हो गया था और दूसरे का करीब साढ़े चार बजे तक ऑन था। लास्ट लोकेशन कंगली टावर की निकली।

पुलिस कंगली टावर क्षेत्र के एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। कुमारसैन पुलिस स्टेशन के तहत सनाऊगी में सड़क पर गाड़ी स्किड होने के निशान पुलिस को मिले।

हिमाचल कैबिनेट बैठक : होमगार्ड ड्राइवर के 113 पदों पर भर्ती को मिली मंजूरी

पुलिस टीम ने सतलुज में देखा तो गाड़ी का कुछ हिस्सा दिखाई दिया। इसके बाद करसोग पुलिस स्टेशन की टीम ने कुमारसैन पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से सतलुज नदी के दोनों युवकों के शव निकाले।

 

लोकसभा चुनाव : हिमाचल की चार में से दो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *