Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

बागवानों को बजट से राहत की उम्मीद, बोले- कम की जाए उपकरणों की इंपोर्ट ड्यूटी

किसानों ने सिंचाई ढांचे को मजबूत करने की उठाई मांग

शिमला। हिमाचल प्रदेश की 80 प्रतिशत की आबादी गांव में बसती है और कृषि व बागवानी से जुड़ी हुई है। सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। जिसको लेकर हिमाचल के किसानों व बागवानों को काफी उम्मीदें बंधी है।

बागवानों की मुख्य मांग बागवानी संबंधी उपकरणों की इंपोर्ट ड्यूटी कम करने और प्रदेश में सिंचाई ढांचे को मजबूत करने की है। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों द्वारा अपने उत्पादों स्वयं दामों के निर्धारित करने का चुनावी वादा किया है। ऐसे में सुक्खू सरकार क्या पहले बजट में इस दिशा में करती है ये देखने वाला होगा। अभी तक किसानों के उत्पाद के दाम खरीददार और आढ़ती ही तय करते हैं। औने-पौने दाम में फल सब्जियां और अन्य उत्पाद खरीद कइ गुणा दाम पर बेचते हैं।

रोजगार चाहिए तो 18 को आएं नालागढ़, नामी कंपनियां लेंगी साक्षात्कार

वहीं, शिमला के लोगों को भी शहर के लोगों को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। लोगों का कहना है कि महंगाई चरम पर है सरकार को बजट में राहत देनी चाहिए। स्टेट की ओर से लगाया जाने वाला टैक्स व अन्य कर में राहत दी जानी चाहिए। लोगों का ये भी कहना है कि बिजली की दरों को बढ़ाने के बजाए सरकार को 300 यूनिट बिजली देनी चाहिए।

हिमाचल में वाटर सेस का रास्ता साफ, विधानसभा में पारित हुआ विधेयक

बागवानों का कहना है कि उन्होंने काफी समय तक अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया। उन्हें उम्मीद है कि बजट में कीटनाशक दवाइयों व पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाई जाएगी। बागवानों की आय से अधिक लागत आ रही है सरकार को बागवानों की मांगों को पूरा करने के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए।

HPPSC: आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की Answer Key जारी 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

शिमला में जमकर हुई ओलावृष्टि-बारिश, किसानों-बागवानों ने ली राहत की सांस

कुछ देर के लिए दिन में ही छा गया अंधेरा 

शिमला। राजधानी शिमला में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और कुछ देर के लिए दिन में ही अंधेरा सा छा गया। शिमला के उप नगर ढली, मशोबरा, छराबड़ा और कुफरी के आसपास के कुछेक इलाकों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। वहीं, अपर शिमला के ठियोग समेत कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश भी हुई।

शिमला में हल्की बारिश हुई। ढली से छराबड़ा के बीच भारी ओलावृष्टि के बाद सड़क पर इसकी चादर सी बिछ गई। इससे गाड़ियां भी फिसलनी शुरू हुई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम भी हो गया। कुछ लोगों ने छराबड़ा की चढ़ाई में धक्का देकर गाड़ियां निकाली।

कांगड़ा: 2 हाईटेक सहित 11 टोल बैरियर की बोली 10 को, 10.76 करोड़ रिजर्व प्राइस

ठियोग व आसपास के कई क्षेत्रों में बारिश के बाद किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि प्रदेश में इस बार विंटर सीजन में सामान्य से लगभग 40 प्रतिशत और एक मार्च से छह मार्च तक 80 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है। इससे प्रदेशवासी इस बार मार्च के पहले सप्ताह में सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं।

डिप्टी CM अग्निहोत्री बोले- गारंटियों से पीछे नहीं हटेगी सरकार, समय दे विपक्ष

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें