Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Technology Shimla State News

Good News : अब टांडा में मिलेगी यह सुविधा, शिमला व चंडीगढ़ के चक्करों से छुट्टी

मेडिकल कॉलेज में 25 सितंबर से शुरू होगी ओपन हार्ट सर्जरी

 

शिमला। कांगड़ा जिला के डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। इसके चलते लोगों को आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ के चक्करों से निजात मिलेगी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल  टांडा में हृदय शल्य चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है।

हिमाचल में 800 पटवारी जल्द होंगे भर्ती, फिर खोलेंगे नए पटवारखाने

यह केंद्र 25 सितंबर से कार्यशील हो जाएगा। इसके तहत टांडा मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की जाएगी। सरकार की ओर से इसको लेकर मंजूरी दे दी है और अब लोगों को हार्ट सर्जरी के लिए शिमला नहीं आना पड़ेगा, बल्कि टांडा में मेडिकल अस्पताल में ही इसकी सुविधा मिलेगी।

प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और नगरोटा बगवां से विधायक आरएस बाली ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। 2017 में कांग्रेस की सरकार के समय यहां पर हार्ट सर्जरी शुरू करने को लेकर व्यवस्था की थी, लेकिन बीते 5 साल से इस पर कोई भी कार्य नहीं हुआ।

हिमाचल ग्रामीण विकास विभाग आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर को नहीं मिल रहा समान वेतन, मामला विचाराधीन

अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रयासों से 25 सितंबर से टांडा मेडिकल कॉलेज में हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है, जिससे निचले हिमाचल से लोगों को हार्ट सर्जरी के लिए आईजीएमसी शिमला या पीजीआई चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। अब ये सुविधा टांडा मेडिकल कॉलेज में मिलने से काफी बड़ी राहत लोगों को मिलेगी और सोमवार से नियमित रूप से हार्ट सर्जरी टांडा मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएगी।

मानसून सत्र : ढलियारा कॉलेज में इंडोर स्टेडियम के लिए 25 लाख रुपए जारी, कवायद तेज

 

 

हिमाचल में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की कमी जल्द होगी दूर, निकाला रिजल्ट 

कांगड़ा : ग्राम पंचायत रजियाणा में खुलेगा राशन डिपो, मांगें आवेदन

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *