Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Hamirpur State News

हमीरपुर : यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी वर्कर व सहायिका के पद, इंटरव्यू 30 को

हमीरपुर। बाल विकास परियोजना टौणी देवी के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों के लिए 30 मई को सुबह 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी में साक्षात्कार लिए जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने बताया कि ग्राम पंचायत दिम्मी के आंगनबाड़ी केंद्र दिम्मी-1 और ग्राम पंचायत बजड़ोह के आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।

बड़ी खबर : सीएम सुक्खू के गृह विस क्षेत्र में SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

जबकि, ग्राम पंचायत बारीं के आंगनबाड़ी केंद्र झनिक्कर, ग्राम पंचायत कालेअम्ब के आंगनबाड़ी केंद्र गाहरा, ग्राम पंचायत बफड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र थाना-लुहारा, ग्राम पंचायत भरनांग के आंगनबाड़ी केंद्र भरनांग व ब्रह्वाणी, ग्राम पंचायत पौहंज के आंगनवाडी केंद्र पौहंज, ग्राम पंचायत समीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र मतलाना और ग्राम पंचायत स्वाहल के आंगनबाड़ी केंद्र स्वाहल में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है।

इन पदों के लिए 21-45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं अभ्यर्थी सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं। ये आवेदन साक्षात्कार शुरू होने से एक घंटा पहले तक स्वीकार किए जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को अलग से पत्र नहीं भेजे जाएंगे। सुकन्या कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और सहायिका के पद के लिए आठवीं पास रखी गई है।

धर्मशाला : मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु, किया प्रदर्शन

सहायिका के पद के लिए अगर कम से कम आठवीं पास कोई भी महिला उपलब्ध नहीं होगी तो पांचवीं पास महिला का साक्षात्कार भी लिया जा सकता है। सीडीपीओ ने बताया कि जनवरी 2023 की पारिवारिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी के परिवार के मुखिया के नाम जारी आय प्रमाण-पत्र के अनुसार परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कांस्टेबल, राइफलमैन, सिपाही पीएसटी/पीईटी की नई तिथि घोषित

अभ्यर्थी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, महिला मंडल कार्यालय, संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र, वृत पर्यवेक्षक या बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी के दूरभाष नंबर 01972-299380 पर संपर्क किया जा सकता है।

IPL की मेजबानी को धर्मशाला तैयार, बैठक कर डीसी कांगड़ा ने दिए ये निर्देश 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *