Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

Breaking : हिमाचल कैबिनेट की बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक की तिथि तय हो गई है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक 16 फरवरी, 2023 (गुरुवार) को होगी। दोपहर 12 बजे राज्य सचिवालय में बैठक होनी तय हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कैबिनेट में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।

कुल्लू : खोखे में लगी आग, 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जला, दो ने भागकर बचाई जान
कैबिनेट की बैठक  में महिलाओं को 1500 रुपए मासिक भत्ता देने और युवाओं को रोजगार के लिए बनाई कैबिनेट सब कमेटी अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है। कैबनेट में इसको लेकर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा बजट सत्र को लेकर भी सरकार कुछ निर्णय ले सकती है।
सेना आयुध कोर में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, हिमाचल के लिए इतने पद
बता दें कि पहली कैबनेट बैठक में सुक्खू सरकार ने चुनावों से पहले किए पहले वादे को पूरा करते हुए OPS बहाल करने का निणर्य़ लिया था वहीं महिलाओं को 1500 रुपए मासिक भत्ता देने और युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया था।
महिलाओं को 1500 रुपए देने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। वहीं, रोजगार को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्क्षता में कमेटी का गठन किया गया था।
सब कमेटी को 30 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था। अब ये समय अविध समाप्त हो रही है इसलिए कैबिनेट सब कमेटी अपनी रिपोर्ट कैबिनेट बैठक में सौंप सकती है।
हिमाचल: 14 को पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित, मौसम पर क्या रहेगा असर-जानिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *