Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में आपदा से जख्मी पर्यटन को संजीवनी देने के लिए बड़ा फैसला-जानें

हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल

शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर जिला में पर्यटन उत्सव आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा अपने जिला से संबंधित थीम को तैयार किया जाएगा, जिस पर आधारित उस जिला के पर्यटन उत्सव को मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टूरिज्म फेस्टिवल में स्कूल, कॉलेज के छात्र एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। हर जिला के फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसके माध्यम से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

बड़ी उपलब्धि: हिमाचल के देविन्द्र श्याम चुने गए NAFSCOB के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से हर प्रकार से गंभीर एवं सजग है। पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश एवं आपदा ने पर्यटन को सब से अधिक प्रभावित किया है। पर्यटन से जुड़े हुए हर व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार से क्षति हुई है। प्रदेश सरकार ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए 60 घंटे के भीतर लगभग सभी फंसे हुए सैलानियों को सुरक्षित निकाला।

कांगड़ा : लोहे की कढ़ाही खून की कमी करती है पूरी, रसोई में ज्यादा करें उपयोग

इसके पश्चात सरकार ने सभी अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य किया। आज हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की 99 प्रतिशत गतिविधियां पूरी तरह से सुचारु हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन का हमारी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

इसी दृष्टि से निगम ने प्रदेश के हर जिला में पर्यटन उत्सव आयोजित करवाने का फैसला लिया है, ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से जहां हमारी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, वहीं इस कारोबार से जुड़े लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि आपदा के उपरांत प्रदेश के 99 प्रतिशत जगहों पर पर्यटन को सुचारू किया जा चुका है।

सोलन पुलिस की बड़ी कामयाबी : नशा तस्करी से जुड़े दो गिरोहों का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार
जुन्गा में 12 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा शिमला फ्लाइंग फेस्ट

पर्यटन उत्सव की इस प्रथम कड़ी में 12 से 15 अक्टूबर, 2023 तक जुन्गा में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के आयोजन के लिए पर्यटन निगम ने 10 लाख रुपए की राशि जारी की है। शिमला फ्लाइंग फेस्ट में दुनियाभर के प्रतिभागी अपने प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता एक्यूरेसी पर आधारित रहेगी, जो जुन्गा में पहली दफा आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग की सोलो एवं टेंडम फ्लाइट चलेंगी, जिसमें सोलो में एक प्रतिभागी तथा टेंडम में दो प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

शिमला : कुफरी में HRTC बस और ट्राले में हुई भिड़ंत, तीन यात्रियों को आई चोटें

प्रतियोगिता के लिए अब तक 35 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है आने वाले समय में यह लगभग 100 प्रतिभागियों के पंजीकरण अपेक्षित है। प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक वेबसाइट theglideinn.com या मोबाइल नंबर 7428097435 या मेल अड्रेस info@theglideinn.com के माध्यम से प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण के लिए 5500 रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त फ्लाइंग फेस्टिवल शिमला के दौरान छात्रों की बैंड प्रतियोगिता, भाषा एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां, स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनिया एवं फ़ूड स्टाल का भी आयोजन किया जाएगा।

शिमला रोजगार मेला : अनुराग ठाकुर ने 110 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए हिमाचली धाम की भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए हिमाचली धाम की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान एक सामरिक का विमोचन भी किया जाएगा।

शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के आयोजन के यहां पर आने वाले पर्यटकों एवं प्रतिभागियों को हेरिटेज, ट्रेल एडवेंचर, स्पिरिचुअल सर्किट, फॉरेस्ट आदि की अनुभूति प्राप्त होगी।

हमीरपुर : टौणी देवी में भरे जा रहे आंगनबाड़ी के 15 पद, ऐसे करें आवेदन

 

ऊना : गले पर तेजधार हथियार से वार कर ले ली महिला की जान

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास : एशियन गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

 

कांगड़ा : पंचरुखी में एक किलो चरस के साथ तीन युवक पकड़े

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वर्ण मंदिर में नवाया शीश

हिमाचल में अब बेकार जगह पर नहीं हो सकेगा पंचायत भवन का निर्माण-जानें कैसे

 

हिमाचल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1182 पद खाली, 1113 पदों को भरने की तैयारी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *