Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल विधानसभा में उठा सेब का मुद्दा, अगले साल से यूनिवर्सल कार्टन होगा अनिवार्य

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने दी जानकारी

शिमला। हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के छठे दिन ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सदन में नियम 61 के तहत सेब का मुद्दा उठाया और यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की सरकार से मांग की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष से सेब को वजन के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया, जिसका बागवानों को फायदा हुआ है।

मानसून सत्र : हिमाचल में मेल, फीमेल हेल्थ वर्कर बैचवाइज भर्ती पर क्या बोली सरकार-जानें

अगले सेब सीजन से हिमाचल सरकार टेलिस्कोपिक कार्टन को बंद कर यूनिवर्सल ग्रेडिंग कार्टन लेकर आएगी, जिसमें फुल बॉक्स में 24 किलो और हॉफ बॉक्स में 12 किलो की पैकिंग ही आएगी।

कुलदीप सिंह राठौर ने सदन में कहा कि किलो के हिसाब सेब खरीदने का फैसला सही है, लेकिन यह पूरी तरह लागू नहीं हो पाया, क्योंकि अभी टेलीस्कोपिक कार्टन का बाजार में चलन है, जिससे बागवानों में इसको लेकर भ्रम की स्थिति रही और प्रदेश के बाहर की मंडियों में इस तरह की व्यवस्था नहीं है। जिससे राज्य सरकार को भी नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार से यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की मांग की गई।

महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद पतरोडू और लिंगड़ू, नियमित करें सेवन

 

कुलदीप राठौर ने कहा कि खेती फायदे का सौदा नहीं है। लागत बढ़ती जा रही है, लाभ कम मिल रहा है, सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। बागवानी को बचाने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने विदेशी सेब के आयात पर ड्यूटी घटाई इसे 70 फीसदी किया जाए। विपक्ष भी इसमें सहयोग करे।

हिमाचल : आउटसोर्स कर्मियों को सितंबर के बाद एक्सटेंशन पर क्या बोले मंत्री-जानें

 

वहीं, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सदन में कहा कि बागवानों की मांग पर वजन के हिसाब से सेब बेचने का फैसला सरकार ने लिया है, जिसे पूरी सख्ती से लागू किया गया है। सभी फलों को वजन के हिसाब से बेचा जा रहा है, आज तक सेब बागवानों को इतने अच्छे दाम नहीं मिले।

 

ऊना : भरे जाएंगे इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर व लैब सहायक के पद

 

नियमों की उल्लंघना पर अब तक आढ़तियों पर 22 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना किया गया है। अगले साल से यूनिवर्सल ग्रेडिंग कार्टन अनिवार्य किया जाएगा और टेलिस्कोपिक कार्टन को बंद किया जाएगा, जिससे एक बॉक्स में 24 किलो की ही पैकिंग आएगी।

 

 

 

 

कांगड़ा जिला के विवेक टलवाल का मैया तेरी मूरत भजन रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद

 

हिमाचल : एक हफ्ते में निकलेगा वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित इन पोस्ट कोड का रिजल्ट

 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित चक्की पुल को लेकर बड़ी अपडेट

 

हिमाचल मानसून सत्र : करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात

 

बथाऊधार-राजगढ़ HRTC बस पनेली के पास हुई खराब, अंधेरे में परेशान हुए यात्री

 

HRTC के लिए घाटे का सौदा रहीं करोड़ों खर्च कर खरीदीं JNNURM की बसें

 

चिंतपूर्णी-मुबारकपुर रोड पर लैंडस्लाइड : गाड़ी पर गिरे पत्थर, देखते ही देखते भड़की आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *