Categories
Uncategorized

मंडी: खाई में गिरी कार, मेले में गए दो दोस्तों की गई जान-एक सेना का जवान

मंडी जिला के मंडी-बजौरा रोड पर हुआ हादसा

मंडी। हिमाचल में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मंडी जिला में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। एक असम राइफल का जवान था। हादसा रविवार रात को हुआ है। पर हादसे का पता सोमवार सुबह चला है।

हिमाचल: मौसम की बेरुखी पड़ी भारी, इस जिला में 29.35 करोड़ से अधिक की चपत

बता दें कि मंडी जिला द्रंग की स्नोर घाटी के त्रैल गांव निवासी दो दोस्त पदम राम (32) पुत्र काले राम और रमेश चंद (39) पुत्र करमे राम रविवार को धार्मिक स्थली पराशर ऋषि मंदिर में काशी मेले में गए थे। रात को जब वह घर लौट रहे थे तो मंडी-बजौरा रोड पर त्रैल के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। रात होने के चलते हादसे के बारे किसी को पता नहीं चला। सोमवार सुबह हादसे की जानकारी मिली। पर हादसे में दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तारी के कारण हुआ है।

चिंता बना मौसम, शिमला में टूटा रिकॉर्ड- इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रमेश चंद असम राइफल का जवान था और अरुणाचल में तैनात था वह 2005 में सेना में भर्ती हुआ था। एक हफ्ता पहले ही छुट्टी पर आया था। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्टेशन औट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकालकर कब्जे में लिया। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। दोनों युवकों की मौत से त्रैल गांव में मातम का माहौल है।

 

Good News: धर्मशाला में घर बैठे बनेगा लर्नर लाइसेंस, पैसे और टाइम की होगी बचत

भारत की पर्वतारोही दो बेटियों अरुणिमा सिन्हा और बलजीत कौर पर हमें गर्व

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *