Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी-देखें

10 दिसंबर 2023 को आयोजित किया था पेपर

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी (HRTC) कंडक्टर के पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी (Answer Key) वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी सहायक दस्तावेजों/संदर्भों के साथ ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। आपत्तियां 18 दिसंबर तक भेजी जा सकती हैं। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न आपत्ति 100 रुपए (Non Refundable)  शुल्क ऑनलाइन मोड से देना होगा, जो अधिकतम 500 रुपए तक सीमित है। इसके लिए आपत्ति को अंतिम रूप से प्रस्तुत करने से पहले अभ्यर्थी को लिंक उपलब्ध होगा।

13 दिसंबर, 2023 राशिफल : वृषभ राशि वालों की चमकेगी किस्मत, क्या कहती आपकी राशि, पढ़ें

आपत्तियां दर्ज करने या शुल्क जमा करने का कोई अन्य तरीका मान्य नहीं होगा। बिना आपेक्षित शुल्क जमा की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने दी है।

जाइका के जोगिंद्रनगर आउटलेट में मिलेंगे ऑर्गेनिक उत्पाद-हुआ शुभारंभ

बता दें कि आयोग ने HRTC कंडक्टर के 360 पदों के लिए आवेदन मांगें थे। 360 पदों में 130 अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 38 पद आरक्षित हैं। ओबीसी के लिए 63, ओबीसी बीपीएल के लिए 13, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के लिए 2, एससी के लिए 73, एससी बीपीएल के लिए 13, एससी फ्रीडम फाइटर के लिए 4, एसटी के लिए 15 और एसटी बीपीएल के लिए 5 पद आरक्षित हैं।

चार पद अनारक्षित फ्रीडम ऑफ फाइटर के लिए आरक्षित हैं। साथ ही स्क्रीनिंग टेस्ट का अस्थाई शेड्यूल भी जारी कर दिया है। अब आयोग की उचित मंजूरी के बाद परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम भी अधिसूचित कर दिया है। इन पदों के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 10 दिसंबर 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित की है। सैकड़ों युवाओं ने परीक्षा दी है।

हिमाचल कैबिनेट विस्तार : राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने मंत्री पद की ली शपथ

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन

हिमाचल : विधायक रवि ठाकुर ने नकारे पूर्व मंत्री के आरोप, बोले-करेंगे मानहानि का दावा 

Breaking : नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *