Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una State News

ऊना : चावल मिल के मालिक ने कामगार को मारी गोली, बॉडी ठिकाने लगाने गया तो पुलिस ने पकड़ा

हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत टाहलीवाल का मामला

टाहलीवाल। ऊना जिला में हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में एक चावल मिल के मालिक ने मामूली सी कहासुनी के बाद तैश में आकर कामगार की जान ले ली। उद्योग मालिक ने कामगार पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।

मंडी : नौकरी चाहिए तो 16 दिसंबर को पहुंचें आईटीआई, होंगे इंटरव्यू

 

यही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद मालिक कुछ लोगों के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की। हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया और पकड़ा गया। पुलिस ने मामले में दो लोगों के गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, हरी नंदन राम (40) उर्फ धूरा पुत्र लक्ष्मी राम, गांव कुंडलपुर, जिला बेतिया (बिहार) तीन महीने पहले ही टाहलीवाल स्थित चावल मिल में काम करने आया था।

हिमाचल : महिलाओं को 1500 रुपए भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट- सीएम ने की यह घोषणा

 

 

यहां पर लंबे समय से काम करने वाले संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे शैलर की तरफ से शोर सुनाई दिया।

वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि मालिक संत प्रकाश फोरमैन हरी नंदन उर्फ धूरा पर चावल में धान मिक्स होने सहित गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा था जिसे लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो रही थी।

इस दौरान यहां पर अन्य मजदूर रितेश कुमार, हीरा राम और मुंशी राकेश कुमार भी झगड़े में बीच-बचाव कर रहे थे।

एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी-देखें

 

कुछ ही देर में ये बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर मालिक संत राम ने पिस्तौल निकाली और धूरा पर गोली चला दी। इसके बाद मालिक संत प्रकाश और राकेश कुमार गंभीर हालत में धूरा को अस्पताल ले गए। गाड़ी में ही धूरा की मौत हो गई।

इसके बाद अंजोली मोड़ स्थित फ्लाईओवर के पास संत प्रकाश और राकेश कुमार ने मिलकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और शव को ऊना शव गृह से टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिस्तौल लाइसेंसी है या अवैध पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। पुलिस ने मौके पर चले दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।

ऊना : चावल मिल के मालिक ने कामगार को मारी गोली, बॉडी ठिकाने लगाने गया तो पुलिस ने पकड़ा

नूरपुर जिला पुलिस ने चंबा के किहार से धरा चरस मामले का मुख्य आरोपी
हिमाचल : किसानों से खरीदे जाने वाले दूध में 6 रुपए की बढ़ोतरी- अब मिलेंगे 37 रुपए

नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन
हमीरपुर में सेल्स ऑफिसर के 30 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, बचे दो दिन

हिमाचल के इन पांच जिलों में  बारिश और बर्फबारी की संभावना

मुख्यमंत्री बोले- लोकसभा चुनाव से पहले भरा जा सकता है मंत्री का खाली एक पद

हिमाचल कैबिनेट विस्तार : राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने मंत्री पद की ली शपथ

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन 
इस जिला में स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद-जानें डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *