Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, बीच सड़क पलटी-25 यात्री थे सवार

रामपुर की मुनिश पंचायत का मामला

शिमला। एचआरटीसी (HRTC) बस की ब्रेक फेल होने से बस बीच सड़क पलट गई। हादसे में 25 लोगों को चोट आई है। घायलों का तकलेज अस्पताल में उपचार करवाया। हादसा शिमला जिला के रामपुर की मुनिश पंचायत में हुआ है।

बता दें कि सुबह 8 बजे एचआरटीसी (HRTC) बस मुनिश से रामपुर की ओर आ रही थी। मुनिश से 100 मीटर की दूरी पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई‌। बस में 25 यात्री सवार थे, जिन्हें हल्की चोट आई। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

बैजनाथ राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव 8 मार्च से, आयोजन को लेकर हुई बैठक

जैसे ही इसकी सूचना आसपास के क्षेत्र में लोगों को लगी वह मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकलने का कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद यात्रियों को उपचार के लिए तकलेज अस्पताल ले जाया गया।

ग्राम पंचायत मुनिश प्रधान भजन दास ने बताया कि यह हादसा सुबह 8 बजे के करीब पेश आया है। इसमें 25 लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह हादसा बस की ब्रेक फेल होने के कारण पेश आया है।

Breaking धर्मशाला लाहौल-स्पीति छात्रा हत्याकांड : पकड़े गए दो युवकों को पुलिस रिमांड, होगी कड़ी पूछताछ

प्रधान ने बताया कि हर बार हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा मुनिश के लिए खटारा बस भेजी जाती है। ऐसे में लगातार परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि कभी बस को धक्के लगाकर स्टेशन तक पहुंचाना पड़ता है तो कभी विभिन्न स्थानों पर इसकी ब्रेकिंग फेल होती रहती है। बस चालक की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा होने से टला है।

कई बार निगम से आग्रह किया है कि बसों की हालत को सुधारा जाए। ऐसे में ना तो रामपुर के विधायक इस और कोई ध्यान दे रहे हैं और ना ही लोक निर्माण विभाग के मंत्री इस पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुनिश में ही नहीं इस तरह के मामले विभिन्न स्थानों पर भी सामने आ रहे हैं। जहां पर आधे रास्ते में ही लगातार बसें दम तोड़ रहीं हैं।

HPCU के दो शोधार्थी नवोदय विद्यालय में पढ़ाएंगे पंजाबी एवं डोगरी

HRTC पेंशनर्ज को परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति का मिला समर्थन

मंडी : नौकरी चाहिए तो 16 दिसंबर को पहुंचें आईटीआई, होंगे इंटरव्यू

नूरपुर जिला पुलिस ने चंबा के किहार से धरा चरस मामले का मुख्य आरोपी

Breaking : एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी-देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *