Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में तीसरी आँख का पहरा : हर व्यक्ति पर रहेगी CCTV की नजर

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला पर तीसरी आंख का पहरा लग गया है। राजधानी का चप्पा-चप्पा अब तीसरी आंख की निगरानी में होगा। नगर निगम शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शिमला में विभिन्न जगहों पर 210 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं।

वायु सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण, यह लास्ट डेट

इसके लिए निगम ने 71 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इन कैमरों का कंट्रोल कैथ्यू पुलिस लाइन में रहेगा, जहां से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। शिमला में आने-जाने वाला कोई भी व्यक्ति तीसरी आंख की पैनी नजर से बच नहीं पाएगा।

सहायक पुलिस अधीक्षक शिमला रमेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए अब पुलिस विभाग आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर अपराधियों की धरपकड़ सुनिश्चित करेगी। इसके लिए बाकायदा हिमाचल पुलिस द्वारा रोडमैप तैयार किया गया है।

विक्रमादित्य सिंह का डर : हिमाचल में भी विधायकों की खरीद सकती है भाजपा

हिमाचल में अपराध करने के बाद अपराधी फरार हो जाते हैं। ऐसे अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। सीसीटीवी लगने के बाद ऐसे अपराधियों पर कड़ी नज़र रखी जा सकेगी। इसके अलावा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसने के लिए 5 इंटेलिजेंस ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम (ITMS) भी लगाए गए है। आगामी एक से डेढ़ माह में ये सारा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें