Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

कांगड़ा जिला में खूब बरस रहे मेघ, 3 सड़कें बंद-भारी बारिश का अलर्ट

कुल 57 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार और रविवार के लिए अत्यधिक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बारिश के चलते कांगड़ा जिला में कुल तीन मार्ग बाधित हैं। इनमें धर्मशाला में लिंक रोड धर्मशाला से मैक्लोडगंज वाया खड़ा डंडा रोड, पालमपुर/जयसिंहपुर में जालग से झुन्गा देवी रोड और हलेड़ नागपुरी रोड बंद है।

Breaking : श्रीखंड महादेव यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, जाऊं से आगे ने जाएं श्रद्धालु

 

तीन बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं, जिसमें उपमंडल देहरा में एक और उपमंडल बैजनाथ में 2 शामिल हैं। कुल 57 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। इनमें 26 सिंचाई योजनाएं लंबित हैं। उपमंडल धर्मशाला में 05, उपमंडल पालमपुर में 03, उपमंडल बैजनाथ में 05, उपमंडल धीरा (थुरल) में 13, उपमंडल शाहपुर में 03 बाधित हैं।

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की चेतावनी के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने आम जनमानस से आग्रह करते हुए कहा कि नदी नालों के करीब ना जाएं और किसी भी आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 या 7650991077 पर संपर्क करें ।

Breaking : हिमाचल में दो दिन अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, रहें सावधान

 

डीसी ने जिला के पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

डीसी निपुण जिंदल ने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग वन विभाग के अधिकारियों को मुस्तैद रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन की टीमों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि राहत तथा पुनर्वास के कार्य त्वरित प्रभाव से किए जा सके।

कांगड़ा : कार से चिट्टा बरामद, BDC सदस्य सहित चार गिरफ्तार

 

डीसी ने कहा जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम 24 घंटे खुले रहेंगे, ताकि आम जनमानस आपदा से संबंधित सूचना कंट्रोल रूम में दे सकें ताकि राहत और पुनर्वास के कार्य त्वरित प्रभाव से किए जा सके।

डीसी निपुण जिंदल ने कहा राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भारी बारिश से किसी भी स्तर पर जान माल का नुकसान होने पर फौरी राहत प्रभावित व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से मुहैया करवाएं तथा तथा पुनर्वास के लिए भी कारगर कदम उठाएं, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।

हिमाचल में दो दिन अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, रहें सावधान

 

डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कांगड़ा जिला में बंद मार्गों को तुरंत प्रभाव से खोलने के लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर जेसीबी इत्यादि तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं। शाम 5:00 बजे तक धर्मशाला मैक्लोडगंज वाया खड़ा डंडा रोड जालग झुगा देवी तथा हलेर नानपुरी संपर्क मार्ग के बाधित होने की सूचना है।

हिमाचल : तेलिंग नाला उफान पर, मनाली-लेह NH-003 पर आवाजाही बंद

 

हिमाचल मौसम अपडेट : दो दिन ऑरेंज तो एक दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

 

 

HPBose : 10वीं और 12वीं अनुपूरक परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

 

 

गगल में 12वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, कांगड़ा में पढ़ता था ट्यूशन

 

सिरमौर : बछड़ा काटने के मामले में दो लोग गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी

 

हिमाचल : 14 दिन में बरसात का कहर, 43 की गई जान-करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ