Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

शहीद प्रमोद नेगी के घर शिलाई पहुंचे भाजपा नेता, परिवार को दी सांत्वना

शिलाई। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सिरमौर के वीर सपूत प्रमोद नेगी के परिवार को सांत्वना देने के लिए भाजपा के नेता शुक्रवार को उनके घर शिलाई पहुंचे। सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी व पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने शहीद प्रमोद नेगी के परिवार को ढांढस बंधाया और हर तरह की सहायता का भी आश्वासन दिया।

गौर हो कि 5 मई को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला के कंडी इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे जिनमें सिरमौर जिला शिलाई के जवान 25 वर्षीय प्रमोद नेगी भी शामिल थे।

CBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित, 87 फीसदी से अधिक रहा

 

शहीद प्रमोद नेगी पैराट्रूपर थे, जो 9 पैरा रेजिमेंट में 2017 में भर्ती हुए थे। वह दो साल से भारत की सुरक्षा करने वाले स्पेशल फोर्स में तैनात थे। स्पेशल फोर्स में प्रमोद नेगी “रेड कैप” से भी सम्मानित किए गए थे।

वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक सर्च ऑपरेशन टीम का हिस्सा थे। प्रमोद के घर में उनकी माता तारा देवी, पिता देवेंद्र नेगी, छोटा भाई नितेश नेगी और बड़ी बहन मनीषा हैं। शहीद प्रमोद का छोटा भाई नितेश नेगी भी भारतीय सेना में तैनात हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें