Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla

100 रुपए प्रति लीटर दूध और 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर कब खरीदेगी सरकार

अनुराग ठाकुर ने शिमला में घेरी सुक्खू सरकार

शिमला। राजधानी शिमला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 180 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 43 स्थानों पर आज छठे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आज देश के 70 हजार युवाओं को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रोजगार मेले को संबोधित किया। रोजगार मेले के बाद मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी से लेकर हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर हमले बोले।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। भारत पूंजीपति रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। निर्यात भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है। महंगाई दर को नियंत्रण में रखा गया है, महंगाई में 4 फीसदी  तक की कमी आई है।

हिमाचल में 17 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट

अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार के 6 माह पूरा होने पर पूछा कि किसानों को 100 रुपए प्रति लीटर दूध कब मिलेगा, सरकार 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर कब खरीदेगी। किसान इंतजार कर रहे हैं। क्या महिलाओं को 1,500 रुपए, पिछले 6 महीने से ब्याज सहित कब से देंगे। कांग्रेस की गारंटियां हर राज्य में फेल हुई, जिस तरह देश में कांग्रेस फेल हुई है। उन्होंने कहा की सुक्खू सरकार गारंटी दे कि अब कर्ज नहीं लेंगे। अगले पांच वर्ष में कर्ज मुक्त हिमाचल बनाएंगे। सुक्खू सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है। अब तो काम करना शुरू करें।

वहीं, उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में की गई गारंटी या पूरी नहीं हो पाई है इसलिए अब राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को भेजकर नहीं गारंटियां दी जा रही हैं। कांग्रेस का गठबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त है।

100 रुपए प्रति लीटर दूध और 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर कब खरीदेगी सरकार

कर्ज की सीमा को कम करने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि FRBM एक्ट हर राज्य के लिए लागू है। Covid के समय  कर्ज लेने की सीमा बढ़ाई थी। पहले ये सीमा 3 फीसदी कर्ज लेने की थी जो Covid में 3.3 की गई थी। चंबा में की गई युवक की हत्या को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में लव जिहाद के मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं। बोरियों में टुकड़े मिल रहे हैं, ये उचित नहीं है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

हिमाचल कैबिनेट बैठक की तिथि में बदलाव, अब रविवार नहीं इस दिन होगी

 

बॉलीवुड में छाने को तैयार हंसराज रघुवंशी, अक्षय कुमार की OMG-2 में गाएंगे गाना

 

TET को लेकर बड़ी अपडेट : पेपर के बाद दी जाएगी OMR की डुप्लीकेट कॉपी

बिलासपुर के सौग में देवर ने भाभी पर दराट से किया हमला, गई जान

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *