Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

एक्शन मोड में मुकेश अग्निहोत्री, लिए ये दो बड़े निर्णय-मांगी रिपोर्ट

सचिव ट्रांसपोर्ट को 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ट्रांसपोर्ट विभाग संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। कुछ दिन पहले बाहरी राज्यों के लोगों ने ज्यादा फीस से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश में गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन करवाई, जिस पर नई सरकार ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर ली है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सचिव ट्रांसपोर्ट से मामले को लेकर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट दायर करने के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार ने ली शपथ

 

बाहरी राज्यों की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हिमाचल प्रदेश कैसे और क्यों हुईं इसकी पुरी रिपोर्ट मांगी गई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अवैध वोल्वो बसें चलाने वालों का भी एक गिरोह चल रहा है, जिस पर शिकंजा कसा जाएगा।

माता चिंतपूर्णी और बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए रोपवे को कवायद

 

विभाग 65 वोल्वो बसें खुद संचालित करता है, जबकि 100 से अधिक वोल्वो बसें हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से चल रही हैं, जिसको लेकर ट्रांसपोर्ट सचिव को 15 दिन के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दायर करने को कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अवैध रूप से बसें चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी उन्होंने कार्यभार संभाला ही है और विभागों की खामियों को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

HRTC को 1350 करोड़ का घाटा, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनेगी संजीवनी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें