शिमला। हिमाचल में चार नई वोल्वो बसें पहुंच गई हैं। तीन अभी आनी हैं। चार बसों में दो धर्मशाला तो दो बसें कुल्लू डिपो को मिलीं हैं। यह बसें शिमला से मनाली, मनाली से शिमला वाया कुल्लू, मंडी, सुंदरनगर, बिलासपुर, एम्स, दाड़लाघाट, शालाघाट चलेंगी।
शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से शिमला वाया कांगड़ा, हमीरपुर बिलासपुर चलेंगी। आज परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर शिमला से बसों को रवाना किया। कुछ दिन बसों को ट्रायल के तौर पर चलाया जाएगा। इसके बाद टाइमिंग फिक्स कर दी जाएगी।
चुनावी बेला में कंगना से मिले जयराम : घर पर किया नाश्ता, चर्चाओं का बाजार गर्म
बता दें कि मनाली से वोल्वो बस रात 9 बजे शिमला के लिए निकलेगी। रात करीब साढ़े 10 बजे कुल्लू, 12 बजकर 30 मिनट पर मंडी, एक बजकर 15 मिनट पर सुंदरनगर, अलसुबह तीन बजे बिलासपुर, चार बजकर 30 मिनट पर शालाघाट से रवाना होकर सुबह करीब 6 बजे शिमला आईएसबीटी टुटूकंडी पहुंचेगी।
वहीं, शिमला आईएसबीटी टुटूकंडी से रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। बिलासपुर से रात 11 बजे, सुंदरनगर से 11 बजकर 36 मिनट, नेरचौक से 11 बजकर 51, मंडी से 1 बजकर 15, भुंतर से 2 बजकर 40 मिनट, कुल्लू से 3 बजे, पतलीकूहल से 4 बजे के आसपास चलकर सुबह करीब पांच बजे मनाली पहुंचेगी।
धर्मशाला से अभी वोल्वो बस दोपहर 12 बजे शिमला के लिए रवाना होगी। कांगड़ा से करीब पौने एक, ज्वालाजी से 2, नादौन से 2 बजकर 30 मिनट, हमीरपुर से 3 बजकर 45 मिनट, बिलासपुर से 6 बजे चलकर रात करीब 9 बजे के आसपास शिमला आईएसबीटी पहुंचेगी। शिमला से बस दोपहर सवा 11 के आसपास धर्मशाला के लिए रवाना होगी।
बिलासपुर से 2 बजकर 30, हमीरपुर से 5, नादौन से सवा 5 बजे, ज्वालाजी से पौने सात के आसपास, रानीताल से सवा सात से करीब, कांगड़ा से 8 बजे के करीब रवाना होकर रात साढ़े 8 बजे के आसपास धर्मशाला पहुंचेगी।
हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रा पर्यटकों के लिए बंद
किराए की बात करें तो मनाली से शिमला करीब 1019 रुपए किराया लगेगा। साथ ही धर्मशाला से शिमला करीब 923 रुपए लगेंगे। कांगड़ा से शिमला के लिए करीब 852 रुपए लगेंगे।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता