Categories
Himachal Latest Kangra

धर्मशाला: नाबार्ड की समीक्षा कार्यशाला, किसानों की आय बढ़ाने पर चर्चा

ऊना, चंबा, कांगड़ा के किसान उत्पादक संगठनों की समीक्षा

धर्मशाला। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, शिमला (नाबार्ड) द्वारा सोमवार को धर्मशाला के एक निजी होटल में कृषक उत्पादक आनंचालिक समीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉक्टर सुधांशु केके मिश्रा व विशेष रूप से पालमपुर विश्वविद्यालय के डॉक्टर एसपी दीक्षित ने शिरकत की। इस कार्यशाला में ऊना, चंबा, कांगड़ा के किसान उत्पादक संगठनों द्वारा की जा रही गतिविधियों व समीक्षा पर विधिवत रूप से चर्चा की गई।

 

हिमाचल में 22 नायब तहसीलदार बदले- कौन कहां भेजा, पढ़ें खबर

 

कार्यक्रम में मुख्यातिथि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉक्टर सुधांशु केके मिश्रा ने अपने संबोधन में कृषक उत्पादक संगठनों की आंचलिक समीक्षा की। कार्यशाला में नर्सरी को बढ़ावा देने, सीड बेक पर काम करने, पशुशाला पर काम करने, घासनी को बढ़ाने की जरूरत, शहद का उत्पादन, मधुमक्खी पालन, लोकल उत्पादों पर ध्यान देने, किसानों की आय को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।

 

केंद्रीय विश्वविद्यालय ‘ऑर्किड’ पर करेगा शोध-3 साल में 50 लाख होंगे खर्च 

 

इसके उपरांत कांगड़ा में उद्यान विभाग मधुमक्खी पालन कार्यालय में नाबार्ड द्वारा कृषि विश्वविद्यालय मधुमक्खी पालकों के लिए तीन साल की परियोजना स्वीकृत की गई। मधुमक्खी स्वयं सहायता समूह के करीब 110 पशुपालकों को किसान क्रेडिट लोन के तहत करीब 1 करोड़ 24 लाख के पत्र बांटे गए। इस अवसर पर निदेशक कृषि विश्वविद्यालय एसपी दीक्षित, डॉक्टर सरिता, एलडीएम कुलदीप कौशल, डीजीएम नाबार्ड राकेश अग्रवाल, डीडीएम नाबार्ड अरुण खन्ना, डॉक्टर सुरिंद्र, डॉक्टर राजेश शर्मा, नाबार्ड ऊना अरुण कुमार, जेएल, मधुमक्खी पालक, किसानों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नूरपुर पहुंचे सीएम सुक्खू-कांगड़ा से मंत्री बनाने को लेकर कही बड़ी बात 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें