Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : मुर्गी पालन के बाद मोमबत्ती बनाने, ब्यूटी पार्लर का मिलेगा प्रशिक्षण

पीएनबी आरसेटी धर्मशाला करवा रहा

धर्मशाला। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला जिला कांगड़ा ने पुरुषों और महिलाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 10 दिन का मुर्गी पालन का निशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है।

इस समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल द्वारा किया गया। निदेशक पीएनबी आरसेटी महेंद्र सिंह, वित्तीय सलाहकार सुमन शाह एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में प्रशिक्षार्थियों को यूनिफार्म भी वितरित की।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मियों को मिलेगा संशोधित वेतनमान

निदेशक पीएनबी आरसेटी महेंद्र सिंह ने बताया कि 10 दिन प्रशिक्षण शिविर में जिला कांगड़ा के विभिन्न गांवों से 25 महिला और पुरुष भाग ले रहे हैं। इससे वह अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। आने वाले समय में मधुमक्खी पालन, मोमबत्ती बनाना, प्लंबिंग काम और ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन, मोमबत्ती बनाने का 10-10 होगा, प्लंबिंग काम और ब्यूटी पार्लर का 30-30 दिन का होगा।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, शोधकर्ताओं को प्रतिमाह मिलेंगे 3,000 रुपए

प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक युवतियां नजदीक कॉलेज ऑडिटोरियम सिविल लाइन धर्मशाला पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ऑफिस नंबर 9459900660 एवं 01892227122 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए प्रशिक्षार्थी स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए कांगड़ा के किसी भी बैंक के कर्ज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *