Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल CU की ऐतिहासिक उपलब्धि-USA इंडियाना यूनिवर्सिटी से MOU साइन

शैक्षिक एवं शोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने की पहल

धर्मशाला। हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU)और यूएसए (USA) में इंडियाना यूनिवर्सिटी, पेन्सिलवेनिया ने हाल ही में शैक्षिक एवं शोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) ने हमेशा देश एवं विदेश के प्रख्यात शिक्षण संस्थाओं के साथ शिक्षा और 859 के क्षेत्र में सहयोग को प्राथमिकता दी है और यह समझौता ज्ञापन उसी कड़ी में उठाया गया एक कदम है।

धर्मशाला से शिमला नाइट वोल्वो शुरू : जानिए रूट, टाइम और किराया

 

यह समझौता ज्ञापन बेंगलुरु में 13 जनवरी 2023 को केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) के कुलपति प्रो. एसपी बंसल द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर अमरीकी प्रतिनिधिमंडल में विशेषतः इंडियाना विश्वविद्यालय से डॉ. लारा लुएत्कहंस, डॉ. मिचेल पेत्रुच्ची, कामनवेल्थ विश्वविद्यालय, पेन्सिलवेनिया से डॉ. टॉड शाव्वर, कुटजटाउन ॉ96., पेन्सिलवेनिया के अध्यक्ष डॉ. केनेथ हाकिनसन, मिल्लेर्सविल्ले विश्वविद्यालय, पेन्सिलवेनिया के अध्यक्ष डॉ. डेनियल वुबाह तथा डॉ. पीटर गारलैंड और डॉ. अनीता मीहन उपस्थित रहे।

युवक बर्थ डे मनाने जा रहा था मनाली, हादसे में गई जान-तीन दोस्त घायल

दोनों विश्वविद्यालयों में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और इस समझौता ज्ञापन को अमलीजामा पहनाने में फिलेडैल्फ़िया राज्य की एंबेसडर कनिका चौधरी की विशेष भूमिका रही। केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) के कुलपति प्रो. बंसल ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन अन्य बिन्दुओं के अलावा मुख्यतः तीन विषयों पर केंद्रित रहेगा। दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त शोध प्रोजेक्ट्स पर कार्य करेंगे, जिसके लिए अध्यापकों और शोधार्थियों के एक्सचेंज पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। शोध के लिए दोनों विश्वविद्यालय शोध के ऐसे विषयों एवं क्षेत्रों का चयन करेंगे, जोकि मुख्यतः विज्ञान, पर्यटन, जन नीति, अध्यापक शिक्षा, प्रबंधन, जर्नलिज्म एवं मीडिया से संबंधित होंगे।

गाय का दूध 80 तो भैंस का 100 रुपये लीटर की दर से खरीदेगी सुक्खू सरकार

 

प्रो. बंसल ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा प्राप्त किए जाने वाले कोर्स क्रेडिट की शेयरिंग पर भी साथ मिलकर काम करेंगे। इसके लिए दोनों विश्वविद्यालय स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर ऐसे कोर्सेज की पहचान करते हुए उन कोर्सेज को विकसित करेंगे। इससे दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को अधिक लाभ होगा और उन्हें अधिक विशेषज्ञता वाले अध्यापकों से सीखने के अवसर मिलेंगे और साथ ही उच्च गुणवत्ता और सार्थकता वाले पाठ्यक्रम को सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा।

YouTube चैनल बैन होने का है खतरा, पढ़ लें ये खबर और रहें सेफ

 

दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त / दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के ऊपर भी साथ मिलकर कार्य करेंगे, जिसे यूजीसी द्वारा भी अब महत्त्व दिया जा रहा है। ऐसे संयुक्त डिग्री कार्यक्रम दोनों विश्वविद्यालयों के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे, जिनसे छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोज़र मिलेगा। प्रो. बंसल ने बताया कि शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर सहयोग से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकेगा जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 का मुख्य उद्देश्य भी है।

मकर संक्रांति पर हरिद्वार पहुंचे पझौता के लोग, गंगा में लगाई डुबकी 

 

उन्होंने बताया कि अमरीकी प्रतिनिधिमंडल के साथ शिक्षा और शोध के क्षेत्र के विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा हुई और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस समझौता ज्ञापन को बहुत शीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा, जिसके लिए दोनों विश्वविद्यालय जल्दी ही कार्य करना शुरू कर देंगे। अमरीकी प्रतिनिधिमंडल दोनों विश्वविद्यालयों में अत्यधिक सहयोग एवं शैक्षिक संसाधनों के आपसी उपयोग के प्रति बहुत आशान्वित एवं प्रसन्न दिखा। प्रो. बंसल ने यह भी बताया कि कुटजटाउन विश्वविद्यालय, पेन्सिलवेनिया के अध्यक्ष डॉ. केनेथ हाकिनसन और मिल्लेर्सविल्ले विश्वविद्यालय, पेन्सिलवेनिया के अध्यक्ष डॉ. डेनियल वुबाह ने भी हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने और समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने की इच्छा जाहिर की है।

हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुक्खू सरकार का ये प्लान-पढ़ें विस्तार से

 

केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) के कुलपति को पेन्सिलवेनिया में विश्वविद्यालयों में पधारने हेतु आमंत्रित भी किया है। इस पर प्रो. बंसल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए यह बताया कि सीयू द्वारा शीघ्र ही इन दो अमरीकी विश्वविद्यालयों के साथ भी शिक्षा एवं शोध हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। प्रो. बंसल ने इस अवसर पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार, अध्यापकों, गैर- शैक्षणिक स्टाफ, शोधार्थियों तथा छात्रों को बधाई दी है और इस समझौता ज्ञापन को विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक करार दिया है।

UPSC ने 111 पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया, करें आवेदन-ये लास्ट डेट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें