Categories
Top News SPORTS NEWS KHAS KHABAR

IPL-2024 : आज भिड़ेंगी सनराइजर्स हैदराबाद और CSK की टीम- जानें पिच का मिजाज

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मैच

नई दिल्ली। आईपीएल-2024 (IPL-2024) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। मैच रात साढ़े 7 बजे शुरू होगा।

यह वही ग्राउंड है, जहां पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। लेकिन, आज होने वाले मैच में एक बात यह अलग है कि मैच काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा।

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर

 

पिछला मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला गया था। विशेषज्ञों के अनुसार पिच सूखी सतह लग रही है। ऐसे में परिणाम पिछले मैच से अलग हो सकते हैं।

अगर पुराने मैच के रिकॉर्ड देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। आईपीएल (IPL) के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैच खेले हैं। इसमें 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं और हैरादबाद ने 5 मैच जीते हैं।

Breaking : हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन

 

हालांकि, आज सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेल रहे हैं। यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए झटके वाली हो सकती है। पहले ही मैच में मुस्तफिजुर रहमान चार विकेट झटकी थीं। बाकी मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।

इस मैदान में मुंबई इंडियन के साथ था पिछले मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पर IPL का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियन के साथ खेला था। सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाए थे।

इसमें मयंक अग्रवाल ने 11, ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर 62, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63, एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर 42 और हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 80 रन बनाए थे। मुंबई इंडियन की टीम ने 246 रन बनाए थे।

सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुक्खू को भेजा मानहानि का कानूनी नोटिस- 5 करोड़ का दावा

 

सनराइजर्स हैदराबाद के जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो विकेट झटकी थीं। शाहबाज अहमद ने एक विकेट ली थी। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन फॉर्म में दिख रहे हैं।

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली 32 टीमों ने मैच जीते हैं। रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करते हुए 40 मैच जीते गए हैं।

टॉस हारने वाली 47 टीमों ने मैच जीते हैं और जीतने वाली 25 टीमों ने मैच जीते हैं। इस मैदान में पर हाईस्ट स्कोर 277 और लो 80 रहा है। ऐसे में अनुमान है कि आज टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनेगी।

यह हो सकती है प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर- महीश थीक्षाना/मथीशा पथिराना हो सकते हैं।

शिमला : हरियाणा सर्किट हाउस के पास सोई थी 3 वर्षीय बच्ची, सरकारी गाड़ी ने कुचला

 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट प्लेइंग 11 में हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर- वाशिंगटन सुंदर/उमरान मलिक हो सकते हैं।

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

 

कांगड़ा : आचार संहिता के बीच सरकारी स्कूल में शराब की खेप बरामद
बद्दी : प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने उठाया खौफनाक कदम

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी

ज्वालामुखी : मझीण में पति की मौत के बाद महिला से मारपीट- स्टोर रूम में रखा कैद
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *