Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Hamirpur State News

शाबाश : सिल्वर जोन ओलंपियाड में हमीरपुर केंद्रीय विद्यालय के छात्रों की धाक

नौ प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर किया बेहतर प्रदर्शन

 

हमीरपुर।  शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान हुए सिल्वर जोन ओलंपियाड की नौ प्रतिस्पर्धाओं गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी भाषा, सामाजिक अध्यन, सामान्य ज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास, तर्क एवं योग्यता तथा STEM विषयों में भाग लेते हुए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने 35 स्वर्ण, 22 रजत एवं 13 कांस्य पदक अपने नाम करते हुए विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्रा मिशेल ने कुल पांच स्वर्ण पदक झटकते हुए पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

हिमाचल : 28 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

प्रग्न्य शर्मा, नवांश मनकोटिया, अन्विषा चौहान, मिशेल, सारांश, शौर्य गुलेरिया, आराध्य चौहान, आरुष गौतम, रिहान, कनिका कुमारी, रूहानी, अंशिका शर्मा, सानिया शर्मा, करण राणा, अनया कुमावत, रणवीर कुमार, प्रज्वल मंडयाल, विरेन ठाकुर, प्रियांशी, दिव्यांश मौदगिल, कीर्ति लखनपाल, निलेश चंदेल, काव्यांश रांगडा, परिधि, अंशुमिता ठाकुर, शिखा ने स्वर्ण अर्पित चौहान, पारस शर्मा, सौरभ, कार्तिक वर्मा, सुकृति सोहल, देवेश कुमार कालिया, प्रतुश बभौरिया, पलक, कशिश चौहान, भानु चौधरी, आस्था, अंशुमिता ठाकुर, साधिका शर्मा, निलेश चंदेल, सारांश, अखिल चौहान, दिनेश कुमार, कर्ण राणा, रिया, वंश मनकोटिया, दिनेश कुमार ने रजत एवं गुंजन, जानवी, आयुष, रेलिश सिंह, स्वास्तिका, काव्यांश रांगडा, सौरभ, पियूष कपूर, शौर्य राणा, पलक शर्मा, सुनाक्षी, अनिकेत सोहल तथा प्रांजलि ने कांस्य पदक अपने नाम करते हुए उत्कृष्टता का परिचय दिया।

हिमाचल : बेरोजगारों का सब्र टूटा, सरकार के खिलाफ सचिवालय के बाहर गरजे

प्रांजलि ने राज्य-स्तर पर भी STEM विषय में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अलावा लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पदक एवं उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया तथा ओलंपियाड से जुड़े शिक्षकों केशव राम शर्मा, प्रवीण ठाकुर, रमेश चंद ठाकुर एवं अनिल के सार्थक प्रयासों की प्रसंशा की।

मनाली : ब्यास में समाई PRTC बस का लगा सुराग-मलबे में दबी

प्राचार्य तथा सिल्वर जोन ओलंपियाड के विद्यालय संचालक केशव राम शर्मा ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की तथा भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

 

शिमला मिडल बाजार धमाका : NSG के नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम ने जुटाए साक्ष्य

मनाली : ब्यास में समाई PRTC बस का लगा सुराग-मलबे में दबी

शिमला मिडल बाजार पहुंचे NSG कमांडो, एरिया को किया सील

धर्मशाला-शिमला फिर दौड़ी HRTC वोल्वो, दिल्ली के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *