Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

पझौता : शिरगुल महाराज की पावन स्थली ठंडी धार में ऐतिहासिक मेले की धूम

27 साल बाद मनाया गया, ठोडा खेल रहा आकर्षण

राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के तहत पझौता परगणा के आराध्य देव शिरगुल महाराज की पावन स्थली ठंडी धार में ऐतिहासिक रेलटी (रेई) मेले का धूमधाम से आयोजन किया गया।

ये दो दिवसीय मेला शांतिपूर्ण ढंग से मंगलवार संपन्न हुआ। इस मेले में पधारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरगुल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान इंद्र देव की कृपा भी बनी रही।

दिल्ली जाने और हिमाचल आने वाले यात्री ध्यान दें, HRTC बसों को लेकर बड़ी अपडेट 

मेले के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने ठोडा खेल का आनंद लिया। मेले में “शाठी दल कुंथल” एवं “पाशी दल जीमू” जम्वाल ने खेल का प्रदर्शन करके इस ऐतिहासिक मेले की शोभा बढ़ाई।

बता दें कि इस खेल में दो दल होते हैं। दोनों दल विशेष परिधान पहन कर क्षत्रिय वीरगाथा गाते व ललकारते हुए एक दूसरे पर तीरों से प्रहार करते हैं। यह प्रहार टांगों पर घुटने के नीचे किए जाते हैं, जो दल सबसे अधिक सफल प्रहार करता है उसे विजेता घोषित किया जाता है।

शिमला : न लगाई थी रेट लिस्ट, महंगी बेच रहे थे फल और सब्जी-नपे

दोनों टीमें तीर कमान, डांगरे (फरसे) व लाठियों से सुसज्जित होती हैं। फरसे लहराते हुए जब ये दल पारंपरिक नृत्य करते हैं। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ बजने वाले गीत और एक दूसरे को ललकारने वाले बोल सबका मन मोह लेते हैं।

मन्दिर कमेटी द्वारा ठोडा पार्टी की दोनों टीमों को व मेले में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। ठोडा खेल की समाप्ति पर सभी ने मिलकर नाटी भी की।

गृहस्थ लोग 6 तो वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सितंबर को मनाएंगे जन्माष्टमी

इसके अलावा मेले में मिठाई व तरह-तरह की दुकानें भी सजाई गई थीं। लोग दूर-दूर से शिरगुल महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे साथ ही मेले का लुत्फ उठाया। मेले में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए थे। बता दें कि शिरगुल महाराज की पावन स्थली ठंडी धार में ये ऐतिहासिक मेला इस बार 27 साल बाद मनाया गया।

हिमाचल : मानसून सीजन में 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड 

 

 

हिमाचल का श्री बृजराज स्वामी मंदिर : यहां एक साथ विराजमान हैं श्री कृष्ण और मीरा

 

हिमाचल में रफ्तार पकड़ेंगी भर्तियां, एक हफ्ते में निकलेगा रिजल्ट- पढ़ें खबर

 

शिक्षा विभाग में 11 से 25 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक, रविवार को भी बुलाया जा सकता है

 

 

मंडी-कुल्लू वाया कमांद और पंडोह डैम रोड को लेकर बड़ी अपडेट-पढ़ें

 

 

हमीरपुर : गुरु का बन्न में 3 आपदा प्रभावित परिवारों को छह-छह मरला मिली भूमि 

 

हमीरपुर में कर्मचारी चयन आयोग के स्थान पर होगा ‘राज्य चयन आयोग

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा-किसे मिली जगह, पढ़ें 

SBI में 6160 अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल के लिए 200 पद 

लेडी अफसर ओशिन का एक्शन : संधोल में रात के अंधेरे में अवैध खनन पर कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *