शिमला। हिमाचल कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। बैठक में कोरोना कर्फ्यू में ढील देते हुए दुकानें खोलने का समय बढ़ाने के साथ बसें चलाने पर फैसला लिया जा सकता है। साथ हिमाचल एंट्री को लेकर भी कुछ राहत मिल सकती है। पर्यटकों सहित अन्य लोगों को हिमाचल एंट्री के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म किया जा है। हालांकि, कुछ राज्य से आने वाले लोगों के लिए अभी अनिवार्य रखी जा सकती है।
बैठक में जल शक्ति विभाग में दो हजार से अधिक पद भरने को मंजूरी मिल सकती हैं। साथ किलेज परीक्षाओं को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। हिमाचल के निजी बस आपरेटर और टैक्सी आपरेटर को भी राहत दी जा सकती है।