Categories
Education TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

HPBOSE : 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब डिजी लॉकर पर मिलेंगे सर्टिफिकेट

धर्मशाला। 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को डिजी लॉकर की सुविधा प्रदान कर दी है। बोर्ड की ओर से डिजी लॉकर पर सत्र 2023 की 12वीं की परीक्षा के प्रोवोजिनल सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा दिए हैं। बोर्ड कुछ ही दिन में दसवीं के भी सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा देगा। डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलने के बाद विद्यार्थी जब चाहे अपने दस्तावेज की प्रतिलिपि खुद ही निकाल सकेंगे।

सलूणी मर्डर केस : किहार थाना के बाहर लोगों का धरना-प्रदर्शन, बाजार बंद

छात्र मोबाइल ऐप या कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटल लॉकर की अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत से ऐसे छात्र हैं जो कि हिमाचल से बाहर या विदेशों के संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं और बोर्ड से सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए जाने की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट डिजी लॉकर पर उपलब्ध करवा दिए हैं।

हिमाचल में 16 जून से मछली पकड़ने पर रोक, कानून तोड़ा तो जाना होगा जेल

बता दें के कुछ साल पहले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को डिजिटल लॉकर की सुविधा प्रदान करने की बात कही थी। अब यह कार्य पूरा हो गया है। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि किसी छात्र को डिटेल मार्कशीट की आवश्यकता है तो वह बोर्ड कार्यालय से सत्यापित की गई डिटेल मार्कशीट ले सकता है। प्रिंटिंड मार्कशीट के लिए भी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं और शीघ्र ही बोर्ड की ओर से दसवीं की मार्कशीट भी स्कूलों में उपलब्ध करवा दी जाएगी।

हरिपुर के मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने किया निरीक्षण

NEET UG 2023 Result : रोहड़ू की चारवी साप्ता ने हिमाचल में किया टॉप, 720 में से 705 नंबर

हिमाचल कैबिनेट बैठक की तिथि में बदलाव, अब रविवार नहीं इस दिन होगी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *