Categories
Politics Himachal Latest Kangra

कांगड़ा जिले के दौरे पर आ रहे डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री

9 मई को पहुंचने का है कार्यक्रम

धर्मशाला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 9 और 10 मई को कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री 9 मई को दोपहर बाद 1 बजे टांडा में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे।

हिमाचल में 2 दिन साफ रहने के बाद 12 से फिर बिगड़ेगा मौसम

उसके उपरांत वे एक मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वे रात करीब 8 बजे नूरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा तथा 10 मई को वे वहां से डलहौजी के लिए प्रस्थान करेंगे।

कांगड़ा जिला में देह व्यापार का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी धरा-लड़की रेस्क्यू

 

वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 9 मई को प्रातः साढ़े 9 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। वे वहां से पालमपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और साढ़े 11 बजे पालमपुर में आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि का स्पॉट निरीक्षण करेंगे।

मणिपुर हिंसा के बीच फंसे पांच हिमाचली छात्र रेस्क्यू, मुख्यमंत्री सुक्खू से मांगी थी मदद

 

उसके उपरांत वे सायं 6 बजे टांडा में एक मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे। उनका रात्रि ठहराव धर्मशाला में होगा। उद्योग मंत्री 10 मई को साढ़े 9 बजे धर्मशाला में आईटी पार्क की प्रस्तावित साइट का निरीक्षण करेंगे। उनका करीब डेढ़ बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।

हिमाचल के पूर्व डीजीपी भंडारी साइबर ठगी के शिकार, 80 हजार रुपए उड़ाए

मंडी: हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, पीतल के लोटे से किया था वार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *