Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : LPG सिलेंडर वितरण वाहन में मापतोल यंत्र और लाउड-स्पीकर जरूरी

सार्वजनिक वितरण कमेटी की समीक्षा बैठक में दी जानकारी

 

धर्मशाला। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन की दुकानों में समय पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। इस बाबत वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें अतिरिक्त उपायुक्त ने खाद्यान्नों की गुणवता पर भी कड़ी निगरानी रखने तथा नियमित निरीक्षण के भी निर्देश दिए हैं।

बैजनाथ राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव 8 मार्च से, आयोजन को लेकर हुई बैठक

उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत 1121 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह अप्रैल, 2023 से माह नवंबर 2023 तक राशन कार्ड धारकों को 1,39,53,68,833 रुपए की उपलब्ध करवाई गई तथा जिला कांगड़ा में माह अप्रैल, 2023 से माह नवम्बर, 2023 तक कुल 6843 निरीक्षण किए गए, जिनमें 13 मामलों में चेतावनी दी गई तथा 82 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर 1,29,447 रुपए का जुर्माना किया गया। इस दौरान 18 घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी जब्त कर 9000 रुपए जुर्माना किया गया तथा प्रतिबंधित पोलीथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से एक लाख 61 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवाया गया।

Breaking धर्मशाला लाहौल-स्पीति छात्रा हत्याकांड : पकड़े गए दो युवकों को पुलिस रिमांड, होगी कड़ी पूछताछ

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में माह अप्रैल, 2023 से माह नवम्बर, 2023 तक विभिन्न खाद्य वस्तुओं के 239 नमूने एकत्रित करने के उपरान्त विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए जिनमें से 198 नमूने निर्धारित मानदंडों के अनुरुप पाए गए तथा 41 नमूनों की विशलेषण रिपोर्ट प्रयोगशाला में आपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत 36 गैस एजेंसियों के पास कुल 5,52,995 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है।

HPCU के दो शोधार्थी नवोदय विद्यालय में पढ़ाएंगे पंजाबी एवं डोगरी

जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए एलपीजी सिलेंडरों के वितरण के लिए रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है तथा सभी गैस एजेंसियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एलपीजी सिलेंडरों का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी गैस एजेंसियों को एलपीजी (LPG) सिलेंडरों के वितरण में लगे वाहन पर मापतोल यंत्र, लाउड-स्पीकर स्थापित करना आवश्यक बनाया गया है, जिस पर विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि सिलेंडरों के वितरण का के बारे में उपभोक्ताओं को पता चल सके। उक्त अवधि में 36,41,338 एलपीजी (LPG) सिलेंडरों की बिक्री की गई।

HRTC पेंशनर्ज को परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति का मिला समर्थन

मंडी : नौकरी चाहिए तो 16 दिसंबर को पहुंचें आईटीआई, होंगे इंटरव्यू

नूरपुर जिला पुलिस ने चंबा के किहार से धरा चरस मामले का मुख्य आरोपी

Breaking : एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी-देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *