Categories
Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी : दो चरस तस्करों को 12-12 साल के कठोर कारावास की सजा

5 फरवरी 2021 का है मामला, पधर में हुआ था दर्ज

मंडी। विशेष न्यायाधीश मंडी हिमाचल की अदालत ने चरस रखने के दो दोषियों को 12-12 वर्ष के कठोर कारावास के साथ जुर्माने की सजा सुनाई है।

जिला न्यायवादी मंडी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 05 फरवरी 2021 को जांच अधिकारी मुख्य आरक्षी अजय कुमार पुलिस थाना पधर अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे।

धर्मशाला में एशिया का पहला और विश्व का सबसे ऊंचा लुंगडू, पढ़ें खबर

 

 

न्यू पंजाबी रसोई कुफर्धार में नाकाबंदी और ट्रैफिक चेकिंग के लिए तैनात थे। टीक्कन की तरफ से आ रही कार नंबर HP76-1017 को चेकिंग के लिए रोका गया।

गाड़ी के रोके जाने पर उसके अंदर ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति बैठा था, जिसकी गोद में एक बैग था। व्यक्ति को पूछा गया कि बैग में क्या है तो वह संतोषजनक उत्तर न दे पाया, जिसके चलते जांच अधिकारी ने बैग की तलाशी लेना उचित समझा।

ऊना में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास ले सकते हैं भाग

 

 

तलाशी के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करके गाड़ी के चालक और साथ में बैठे व्यक्ति का नाम पूछा गया तो चालक ने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र वर्तु राम निवासी छोट्टी झारवाड और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र जय सिंह निवासी बजट बताया।

सुंदरनगर, मंडी और ऊना में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड, शीतलहर चली

 

बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर 2.556 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस थाना पधर में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच मुख्य आरक्षी अजय कुमार ने अमल में लाई। जांच पूरी होने पर मामले का चालान थानाधिकारी पधर ने अदालत में दायर किया था।

अभियोजन पक्ष ने अदालत इस मामले में 13 गवाहों के बयान कलमबंद करवाए थे। इस मामले में सरकार की पैरवी जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज द्वारा की गई।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा : हिमाचल पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का यू टर्न, नहीं होंगे शामिल

 

अभियोजन एवं बचाव पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने राकेश कुमार और पवन कुमार को 2.556 किलोग्राम चरस रखने के अपराध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत 12 वर्ष (प्रत्येक) के कठोर कारावास और 1 लाख 20 हजार 000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

जुर्माना अदा न करने की सूरत में अदालत ने दोषियों को 14 माह के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भी सुनाई।

 

 

कांगड़ा : सर्दी का सितम, कार पर जमा कोहरा, मानो गिरी हो बर्फ-देखें वीडियो

 

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *