Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नए कानून के विरोध में उतरी ट्रक यूनियन जसूर, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बनाएंगे अगली रणनीति

ऋषि महाजन/नूरपुर। केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नए कानून के विरोध में आज ट्रक यूनियन जसूर ने जमकर विरोध किया।

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों ट्रक मालिकों ने भाग लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उक्त कानून को वापस लेने की जोरदार मांग की।

हिमाचल में इलेक्शन कानूनगो, एक्सटेंशन ऑफिसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती

 

इस मौके पर ट्रक यूनियन के प्रधान यशपाल पप्पू ने बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगर इस कानून को वापस नहीं लेते तो ट्रक यूनियन जसूर पहली जनवरी से अपनी गाड़ियों को बंद रखेंगे।

उसके बाद ट्रक यूनियन के सदस्य एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अगली रणनीति पर विचार करेंगे। प्रधान ने बताया कि जसूर ट्रक यूनियन में लगभग 350 ट्रक हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के खिलाफ जो कानून संसद में पारित किए गए हैं।

नए साल में हिमाचल कैबिनेट की बैठक, तिथि हो गई तय-पढ़ें

 

उसके विरोध में जसूर ट्रक यूनियन एकजुट होकर प्रदर्शन करेगी। प्रधान ने कहा कि यह कानून केवल ट्रक चालकों के लिए नहीं है बल्कि उन सभी चालकों के लिए जो वाहन चलाते हैं।

नए कानून के तहत हिट एंड रन मामले में 7 लाख रुपए तक का जुर्माना व 10 साल की कैद का प्रावधान है।

IGNOU : बीएड, बीएससी नर्सिंग और पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी

 

उन्होंने कहा कि अगर दुर्घटना के समय वाहन चालक वहीं रुकता है तो उसको भीड़ से जान का खतरा रहता है व ऐसे मामलों में अक्सर ड्राइवर भीड़ का शिकार हो कर रह जाता है। देश में 80 प्रतिशत लोग छोटे से लेकर बड़े वाहन चलाते हैं।

उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस कानून के खिलाफ केंद्र सरकार गंभीरता से विचार करे और इस कानून को जनहित में वापस लेने का प्रयास करे।

इस मौके पर ट्रक यूनियन जसूर के प्रधान महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, हरनाम सिंह बिल्ला, मिलन सिंह, रविंद्र सिंह, जतिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद रहे।

 

हिमाचल घूमने का बना लें प्लान : निगम के सभी होटलों में 40 प्रतिशत तक छूट

 

हिमाचल : भाजपा के प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक घोषित, दो सेवानिवृत्त IAS को भी सौंपी जिम्मेदारी

शिमला : ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर खाई में गिरी कार, दो युवकों की गई जान
हिमाचल : एक जनवरी, 2024 से सरकारी विभाग नहीं खरीदेंगे डीजल-पेट्रोल वाहन

नए साल का जश्न : धर्मशाला और मैक्लोडगंज के लिए ट्रैफिक प्लान जारी-पढ़ें
कांगड़ा : डाकघरों में आधार कार्ड अपडेट करने को चलेगा विशेष अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *