Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Lahoul Spiti

हिमाचल : असली बताकर ठग आपको कहीं पकड़ा न दें डमी फोन, रहें सावधान

 इस तरह के ठगी के मामले भी आते हैं सामने

केलांग। आप कहीं डमी फोन के चक्कर में ठगी का शिकार न हो जाएं। इसलिए सतर्क और सावधान रहें। लाहौल स्पीति जिला के पुलिस थाना केलांग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। केलांग पुलिस स्टेशन ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर लोगों को सचेत किया है। लिखा है कि निचले जिलों में कुछ लोग डमी फोन लोगों को असली बिल या अपनी कोई मजबूरी बताकर सस्ते में बेच रहे हैं। अगर क्षेत्र में आपके संज्ञान में भी ऐसी को गतिविधी या संदिग्ध व्यक्ति आता है तो थाना को मोबाइल संख्या 8988098068 पर तुरन्त सूचित करें, ताकि नियमानुसार आवश्यक त्वरित कार्रवाई की जा सके।

चंबा : खाई में गिरी 108 एंबुलेंस, फार्मासिस्ट की गई जान- चालक घायल

बता दें कि पहले भी ऐसे मामले सामने चुके हैं। ठग अपनी मजबूरी बता कर डमी फोन राह चलते लोगों को बेच देते हैं। ठगों ने जाली बिल भी असली बिल की तरह बनाए होते हैं। पैसे खत्म होने या अन्य कोई मजबूरी बताकर फोन सस्ते में बेचने की बात करते हैं। कहते हैं कि उन्होंने नया फोन खरीदा है और मजबूरी में बेचना पड़ रहा है। डमी फोन को छोटा मोटा ऑपरेट भी किया जा सकता है।  इसलिए लोग कई बार झांसे में आ जाते हैं और सस्ते के चक्कर में फोन खरीद लेते हैं। पर लोगों को बाद में अपने साथ हुई ठगी का पता चलता है। इसलिए अगर इस तरह का कोई मामला सामने आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसे राह चलते किसी से फोन न खरीदें। फोन अधिकृत डीलर से हीं खरीदें।

चंडीगढ़ में हिमाचल ने मांगा हिस्सा, कैबिनेट सब कमेटी खंगालेगी रिकॉर्ड

 

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *