Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : पुन खड्ड में जा गिरी कार, दो बच्चों समेत तीन लोग घायल

पठानकोट-मंडी एनएच पर पपरोला के पास हुआ हादसा

कांगड़ा। जिला कांगड़ा में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा पेश आया है। बैजनाथ उपमंडल के पपरोला और ताशी जोंग के बीच एक कार सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर पुन खड्ड में जा गिरी। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए हैं। खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

CM सुक्खू के निर्देश : 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का काम

 

जानकारी के अनुसार जैसे ही कार पुन खड्ड में गिरी लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को खड्ड से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। उसी दौरान पालमपुर की तरफ जा रही एंबुलेंस के स्टाफ ने घायलों को मौके पर फर्स्ट ऐड दी। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल बैजनाथ ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां कोई भी क्रैश बैरियर नहीं है। हालांकि, यहां पर पैरापिट तो लगे हैं लेकिन वो भी काफी पुराने हो चुके हैं। लोग लंबे समय से यहां पर क्रैश बैरियर लगाने की मांग लोग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। आज ये हादसा एक बार फिर प्रशासन के लिए अलर्ट है कि समय रहते यहां बैरियर लगा दिए जाएं वरना आने वाले समय में फिर कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

युवाओं को रोजगार का मौका : 14 मार्च को पहुंचें आईटीआई ऊना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *