Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : गेयटी थिएटर में लोक नृत्य और वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता

16 सांस्कृतिक दलों ने लिया हिस्सा

शिमला। हिमाचल प्रदेश की समृद्ध पारंपरिक संस्कृति और लोक संगीत को जीवित रखने के लिए हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी मुहिम के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य पर भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला जिला द्वारा जिला स्तरीय लोक नृत्य एवं वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता का शिमला गेयटी थियेटर में आयोजित किया गया जिसमें पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

CM सुक्खू के निर्देश : 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का काम

जिला भाषा अधिकारी अनिल कुमार हारटा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और पारंपरिक लोक विधाओं से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान करने के मकसद से विभाग ने आज जिला स्तरीय लोक नृत्य और वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता का शिमला में आयोजन किया है जिसमें जिला के 16 सांस्कृतिक दल भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले सांस्कृतिक दल को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी ताकि यह सांस्कृतिक दल हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक लोक संस्कृति संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम करें।

युवाओं को रोजगार का मौका : 14 मार्च को पहुंचें आईटीआई ऊना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *