Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप : 76 किग्रा वर्ग में द्वारका व 84 में प्रीति बनीं विजेता

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे प्रतियोगिता का समापन

 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वेटलिफ्टर ने 76 किलोग्राम वर्ग और 84 किलोग्राम वर्ग में दमखम दिखाया। 76 किलोग्राम भार वर्ग में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, गुंटूर, आंध्र प्रदेश की एस. द्वारका प्रथम, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़, महाराष्ट्र की जाह्नवी जे सावर्दकर द्वितीय, कालीकट विश्वविद्यालय, केरल की अजीशा ए तृतीय स्थान पर रहीं।

वहीं, 84 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू, राजस्थान की प्रीति प्रथम, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की शोविता द्वितीय, मेवाड़ विश्वविद्यालय, राजस्थान की रितु तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं आज 84 प्लस किलोग्राम वर्ग प्रतियोगिता में प्रतिभागी भाग लेंगी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप का 12 मार्च को समापन होने जा रहा है। 9 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाली इस चैंपियनशिप का समापन और पारितोषिक वितरण समारोह दोपहर 2 बजे युवा एवं खेल विभाग स्टेडियम, धर्मशाला में होगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि विधायक एवं अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम रघुवीर सिंह बाली, विशेष अतिथि प्रो. बलदेव भाई शर्मा, कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति, स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा व शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *