Categories
Politics Top News Himachal Latest Mandi State News

अब वक्त नहीं है, जल्दी से जल्दी काम करें शुरू, क्यों बोले जयराम-जानें

सिराज विधानसभा क्षेत्र में पदाधिकारियों के साथ की बैठक

मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे जादुई नेता की जरूरत है, जो देश के विकास की गति को और तेजी से आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ उम्मीद से देख रही है। इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता है।

नेता प्रतिपक्ष मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों से हर बूथ पर पार्टी को सबसे आगे रखने के मिशन में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर बूथ से बीजेपी को सबसे आगे रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले बार से भी बड़ा बहुमत दिलवाना है।

कांगड़ा : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का लेना चाहते प्रशिक्षण तो यहां करें संपर्क

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चहुमुखी विकास हुआ है। आज हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है। रक्षा क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर भी हो रहे हैं और देश रक्षा निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। भारत में निर्मित तेजस विमान वायुसेना का अंग बन रहे हैं और विदेशों से लोग भी इसे खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

यही स्थिति चिकित्सा, अंतरिक्ष, आदि क्षेत्रों ने दुनिया को राह दिखा रहा है। इस गति को और तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की आवश्यकता है। इसलिए हर बूथ से बीजेपी को बढ़त दिलाने का काम पार्टी पदाधिकारियों जिम्मे है।

धर्मशाला : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो और सहायिका के भरे जाएंगे 12 पद 

जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों के पास न खुद रहने और सिर छुपाने के लिए छत है और न ही उनके पशुओं के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना। ऐसे में किसी भी प्रकार की देरी लोगों के लिए कष्टकारी हो रही है। इसलिए वह सरकार से निवेदन करना चाहते हैं कि अब वक्त नहीं है, इसलिए जल्दी से जल्दी काम शुरू करें।

हिमाचल : HPU की पीएचडी स्कॉलर तनू प्रिया बनीं सहायक प्रोफेसर

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बहुत से आपदा प्रभावित इलाके ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आते हैं। जहां अगले महीने से बर्फबारी शुरू हो जाती है। ऐसे में जिनके घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं या रहने लायक नहीं हैं, वह लोग क्या करेंगे, कहां रहेंगे।

बर्फबारी की वजह से उन इलाकों की सड़कें बंद हो जाती हैं। इसलिए न कोई निर्माण सामग्री वहां तक पहुंचेगी और न ही निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। सारा काम बर्फबारी के बाद से ही शुरू हो पाएगा।

 

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव
ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल

 

चंबा में होगी हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2, रोड ऑफ द स्काई की शूटिंग 

पालमपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भरे जाएंगे 17 पद

HRTC ने जारी की फाइनल लगेज लिस्ट : जानें किस सामान की नहीं लगेगी टिकट, क्या जाएगा फ्री