Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

बैजनाथ : सीपीएस किशोरी लाल ने ठुकराए अटैची, मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिया इनाम

शिवरात्रि महोत्सव का आगाज करने पहुंचे थे सीएम

 

बैजनाथ। कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सीपीएम किशोरी लाल ने अटैची ठुकराए और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें इनाम दिया। जी हां बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज करने पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीपीएस किशोरी लाल द्वारा रखी सभी मांगों को पूरा किया।

हिमाचल कैबिनेट : SMC टीचर को नियमित करने का निकाला रास्ता, जिला परिषद कर्मियों को सौगात

आप सोच रहे होंगे कि यह अटैची क्या, तो हम आपको इसके बारे में बताते हैं। बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि किशोरी लाल एक सिद्धांतवादी हैं। इनके पास भी काफी लोग आए। बड़े-बड़े अटैची दिखाए।

किशोरी लाल ने उन्हें कहा कि वह अटैची के सहारे अपना जीवन यापन नहीं करते हैं। दो वक्त की रोटी सुबह और दो वक्त की रोटी शाम को खाता हूं।

हिमाचल में एक्साइज इंस्पेक्टर सहित इन पदों पर निकली भर्ती- कल सें करें आवेदन

मेरा मकसद लोगों की सेवा करना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैजनाथ की जनता से कहा कि इस प्रकार का सेवक आपको मिला है, जो आपके हित में सोचता है, अटैचियों के बारे में नहीं सोचता है। इसलिए किशोरी लाल ने जो मांगें रखी हैं, उन सबको मैं पूरा करता हूं।

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का अटैची से अभिप्राय विधायक खरीदने से था। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र कभी कांग्रेस के बागी पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के पिता संतराम की कर्मभूमि रहा है।

हिमाचल जूनियर क्लर्क भर्ती : दो चरणों में होगी परीक्षा, नहीं होगा इंटरव्यू

सुधीर शर्मा 2003 और 2007 में बैजनाथ से विधायक रहे हैं। 2012 में डिलिमिटेशन के चलते बैजनाथ सीट रिजर्व हो गई और सुधीर शर्मा को नया विधानसभा क्षेत्र ढूंढना पड़ा। वह धर्मशाला से चुनाव लड़े और जीते। 2012 में बैजनाथ से कांग्रेस ने किशोरी लाल को टिकट दी और वह चुनाव जीते।

बैजनाथ को मिली ये सौगातें

मुख्यमंत्री ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 185.16 लाख से निर्मित पेयजल योजना संसाल मंधेड़ के सुधार कार्य, बैजनाथ चौबीन लड़भड़ोल सड़क पर 528 लाख से निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज, नाबार्ड के अंतर्गत 580.90 लाख की लागत से ताशीजोंग से भेठ झिकली, भेठ उपरली, घोड़पीठ, अवैरी सड़क तक उन्नयन और सुदृढ़ीकरण कार्य, 952.25 लाख से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सकड़ी, बैजनाथ के प्रशासनिक भवन, नार्बाड के अंर्तगत 336 लाख से निर्मित अवाही नाग से वाया घिरथोली कुनी ठारा सड़क मार्ग और 692.05 लाख से लंघू, सकड़ी-बही, नौहरा, कुंसल, मंधोल, बण्डियां वाया ठारा सड़क के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को लोगों को समर्पित किया।

अवाहदेवी-हमीरपुर-अयोध्या HRTC बस शुरू : ये रहेगी टाइमिंग और किराया

मुख्यमंत्री ने 652.11 लाख से चढ़ियार क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की पेयजल वितरण प्रणाली में सुधार कार्य, 311.80 लाख से उठाऊ पेयजल योजना कुकैना और उठाऊ पेयजल योजना गदियाड़ा के सुधार व विस्तारीकरण कार्य, बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 691.17 लाख से निर्मित होने वाली बहाव सिंचाई योजना मटरुं कूहल, संसाल कूहल, नलोहटा कूहल और शिव कूहल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

उन्होने 281.31 लाख से मुल्थान गांव में ऊहल नदी पर बाढ़ नियंत्रण कार्य का शिलान्यास किया।उन्होंने बैजनाथ के लिए बहुतकनीकी संस्थान, चढ़ियार के लिए आईटीआई, बैजनाथ सिविल अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 150 करने, अस्पताल में सीटी स्कैन, ब्लड बैंक स्थापित करने की घोषणा भी की।

बैजनाथ में इंडोर स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपये, उतराला से होली सड़क के दूसरे चरण के कार्य को नाबार्ड के अतंर्गत लाने, सरजादा-दियोल-तत्तापानी सड़क की टारिंग, बीड़ पालमपुर वाया घरनाला के कार्य को पूर्ण करने तथा सिविल कोर्ट में वकीलों के लिए चैंबर निर्माण की घोषणा भी की।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले हर्ष महाजन, पढ़ें खबर 

हिमाचल कैबिनेट बैठक : महिलाओं को 1500 रुपए देने की योजना पर लगी मुहर

 

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने HAS और HPS का रिजल्ट निकाला- जानें डिटेल 

हिमाचल जूनियर क्लर्क भर्ती : दो चरणों में होगी परीक्षा, नहीं होगा इंटरव्यू

हिमाचल जल शक्ति विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, 29 तक करें आवेदन

कांगड़ा : बनखंडी में बस में सफर कर रही महिला के बैग से उड़ाए गहने, हरियाणा निवासी तीन धरे

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा : हिमाचल की महिलाओं को नए वित्त वर्ष से मिलेगी 1500 रुपए पेंशन

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24