Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Sirmaur State News

सिरमौर : तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार करते तेंदुए को मारी टक्कर, मौके पर मौत

चालक ट्रक को लेकर मौके से हुआ फरार

पांवटा साहिब। सिरमौर जिला में कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच 07 पर मंगलवार रात एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

शिमला : बुजुर्ग ने 13 साल की नाबालिग से किया दुष्कर्म, रिश्ते में दादा लगता था आरोपी

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9:20 बजे एक टाटा 407 ट्रक चालक ने एनएच 07 करोंदा वाली घाटी सुखचैनपुर के पास सड़क पार कर रहे एक तेंदुए को टक्कर मार दी। ट्रक तेज रफ्तार में था जिस कारण ये हादसा हुआ और तेंदुए को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृत तेंदुए को आगामी कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्‍वाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।

दुल्हन को ब्याह कर ले जा रहे दूल्हे की कार के साथ हुआ हादसा, एक घायल
शराब की अवैध 96 बोतलों के साथ एक गिरफ्तार

पांवटा साहिब उपमंडल के पुलिस थाना दारूवाला की टीम ने गश्त के दौरान हरिपुर टोहाना में शराब की अवैध 96 बोतलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक स्थानीय युवक निवासी भुंगरनी तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर, उम्र करीब 33 साल अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का कारोबार करता है।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उस व्यक्ति के घर पर छापा मारा और उसके रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान आंगन में बने टीन शेड से से ओन्ली सेल फॉर हरियाणा शराब की 24 बोतलें माल्टा तथा किंगफिशर बीयर की 72 बोतल बरामद हुईं। पुलिस टीम ने उक्त अवैध शराब को जब्त कर के युवक के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी नियम के तहत के तहत मामला दर्ज किया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें