Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

आयुष्मान योजना के नाम पर ऐसे हो रहा स्कैम, कोई आए घर तो साझा न करें जानकारी

चोरों ने चोरी का निकाला नया तरीका

 

शिमला। भारत सरकार की आयुष्मान योजना के नाम पर बड़ा स्कैम चल रहा है। अगर आपके घर कोई आए और कहे कि मैं भारत सरकार की आयुष्मान योजना से हूं और आपकी तस्वीर/फिंगरप्रिंट लेना चाहता हूं।

तो आप अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें और न ही फिंगरप्रिंट के लिए बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाएं। घर आया व्यक्ति अगर कोई आईडी कार्ड भी दिखाए तो भी भरोसा न करें और नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।

मंडी : बेरोजगारी भत्ता योजना पर लगेगी ब्रेक, युवाओं को करना होगा ऐसा

बता दें कि आजकल चोरों द्वारा चोरी की नवीनतम तकनीक इस्तेमाल की जा रही है। इसके तहत वे घर-घर जाते हैं। उनके पास गृह मंत्रालय की मुहर और लेटरहेड होता है। यह सुनिश्चित करने का दावा करते हैं कि सभी के पास जनगणना के लिए वैध पहचान पत्र है।

ऐसे शातिर आपके घर आएंगे और कहेंगे कि मैं भारत सरकार की आयुष्मान योजना से हूं और आपकी तस्वीर/फिंगरप्रिंट लेना चाहता हूं। उनके पास सरकारी अधिकारियों की तरह लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीनें और सभी नामों की डेटा सूचियां होती हैं। वे आपको सभी डेटा सूची दिखाएंगे और अधिक जानकारी मांगेंगे। ये सब एक घोटाला है। उनके साथ कोई भी जानकारी साझा न करें।

हिमाचल मौसम अपडेट : भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी- डिटेल में जानें

अपने परिवार के सदस्यों और बड़े बुजुर्गों से कहे कि वे आईडी दिखाने पर भी उन्हें अपने घर में प्रवेश न करने दें। यदि कोई ऐसा व्यक्ति आपके घर आता है, तो निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। अगर आप ऐसे चोरों के झांसे में आ गए तो आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं।

शिमला जाखू मंदिर में स्थापित एस्केलेटर फिर बंद, 15 दिन में दूसरी बार रुका

HPPSC : साइंटिफिक ऑफिसर के इन पदों के पेपर दो का संशोधित सिलेबस जारी

मंडी : नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दोषी को 3 साल का कठोर कारावास 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Lifestyle/Fashion Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : आयुष्मान कार्ड बनवाने की सोच रहे तो करें ऐसा-55 अस्पतालों में मिल रही सुविधा

ऐप डाउनलोड कर भी ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

 

धर्मशाला। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच वर्ष पूर्ण होने पर कांगड़ा जिला में 23 सितंबर को आयुष्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी सीएमओ सुशील शर्मा ने देते हुए बताया कि इस योजना के तहत कांगड़ा जिला में 92264 परिवार पंजीकृत हैं इस योजना के तहत कांगड़ा जिला में 2 लाख 43 हजार 862 लाभार्थी लाभ उठा चुके हैं।
इस योजना के तहत साठ करोड़ की राशि व्यय की गई है।

वर्तमान में कांगड़ा जिला में 55 पंजीकृत अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभार्थी लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ अकांउट भी बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए लाभार्थी अपने साथ आधार कार्ड लेकर नजदीकी हेल्थ वेलनेस सेंटर में जाकर अपना हेल्थ अकाउंट बनवा सकते हैं, ताकि उन्हें अपनी हेल्थ की सभी जानकारियां हेल्थ अकाउंट के माध्यम से मिल सकें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी छूटे हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वह अपने आयुष्मान कार्ड स्वयं अपने नजदीकी आशा वर्कर या लोक मित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपने हेल्थ कार्ड जल्द से जल्द बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप 1.4 डाउनलोड कर ऑनलाइन स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।