Categories
Uncategorized

मंडी में ‘राहत की उड़ान’ चौथे दिन भी जारी, अब तक 28 टन राशन पहुंचाया

बालीचौकी, थुनाग , गोहर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों में भेजी राहत

मंडी। भारी बारिश के चलते मंडी जिला के बालीचौकी, थुनाग और गोहर उपमंडल आदि के कई क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह से कट चुके हैं। इन क्षेत्रों में राशन आदि राहत सामग्री पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती थी। इसमें वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई है। लगातार चार दिन से लोगों तक राशन और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं।

कुल्लू : श्रीखंड महादेव मार्ग अगले आदेशों तक बंद, अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई

अब तक करीब 28 टन राशन हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचाया जा चुका है। मंडी जिले में ‘राहत की उड़ान’ मंगलवार को चौथे भी जारी है। मंगलवार को भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मंडी जिले के बालीचौकी, थुनाग और गोहर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों में राशन समेत अन्य आवश्यक सामग्री और दवाइयों की खेप पहुंचाने का अभियान चला।

हिमाचल : IAS अधिकारी वायरल पत्र मामला, हिरासत में लिए 3 लोग-2 चंबा से

 

मंडी जिला प्रशासन ने बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से एक कैंसर रोगी और एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया। कैंसर रोगी निर्मला देवी को कल्हणी से जबकि गर्भवती महिला पुष्पा देवी को खोलानाल क्षेत्र के खरेड़ी से मंडी लाया गया। निर्मला देवी को नेरचौक अस्पताल और गर्भवती महिला को जोनल अस्पताल मंडी में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

धर्मशाला: रक्षाबंधन पर HRTC बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, न हो असुविधा नोडल अधिकारी तैनात

 

‘हेली ऑपरेशन’ को मॉनीटर कर रहे एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि हेली सेवा के जरिए लोगों को करीब 28 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है। इसमें खाद्य सामग्री की किटें, दवाइयों के बक्से, हाइजीन किट, तिरपाल, कंबल समेत अन्य जरूरी सामग्री शामिल है। खाद्य सामग्री की प्रत्येक किट में आटा, चावल, 2 दालें, तेल, नमक, हल्दी तथा अन्य किचन मसाले हैं।

मंडी जिला डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुरूप मंडी जिले में वायु सेना की मदद से चलाए हेली ऑपरेशन के जरिए दुर्गम इलाकों में राशन, दवाएं और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने के साथ ही हेली सेवा से लोगों की हेल्थकेयर आवश्यकताएं भी पूरी की जा रही हैं।

नारी शक्ति की कर्जदार सुक्खू सरकार, 2970 करोड़ रुपए की है देनदारी-जानें कैसे

इसी कड़ी में सीएम के निर्देश पर मंगलवार को मंडी जिला प्रशासन ने बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से एक कैंसर रोगी और एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया। कैंसर रोगी निर्मला देवी को कल्हणी से जबकि गर्भवती महिला पुष्पा देवी को खोलानाल क्षेत्र के खरेड़ी से मंडी लाया गया। निर्मला देवी को नेरचौक अस्पताल और गर्भवती महिला को जोनल अस्पताल मंडी में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई।

हमीरपुर : पशुओं को क्या पता था उतरने वाला है सीएम का हेलीकॉप्टर, हेलीपैड पर आ धमके

बता दें कि भीषण बारिश, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के कारण के बालीचौकी, थुनाग और गोहर उपमंडल के दूरदराज क्षेत्रों में भारी तबाही हुई थी। वहां रास्ते ध्वस्त होने के कारण आवागमन में दिक्कत आई है। ऐसे में वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन और अन्य आवश्यक सामग्री भेजने की व्यवस्था की गई है।

HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा

 

राहत : मंडी के कलहनी में पहुंचा राशन, नगवाईं से दो गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ